101+ Bewafa Shayari Image | बेवफा प्यार पर Best शायरी [2025]

Bewafa Shayari in Hindi : आजकल लोग बेहतर की तलाश में अपने प्यार को धोखा दे जाते हैं। वो इंसान जो आपको अपनी दुनिया मानता है, उसकी बेशुमार वफा को हम बेहतर की तलाश के चक्कर में छोड़ देते हैं। और उसकी नज़रों में बेवफा बन जाते हैं। अगर आप भी टूटे हुए दिल के इंसानों में से एक है, और आपको धोखा देने वाले बेवफा इंसान को भुला नहीं पा रहे हैं या उसकी वजह से डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। 

तो आपके लिए हम आज बेवफा शायरी की बेहतरीन पोस्ट लेकर आये हैं। इसे पढ़ते ही आप अच्छा महसूस करने लगेंगे और इनकी मदद से आपको दिल को भी अच्छा खाशा आराम मिलेगा। इसलिए इन्हे पढ़िए और उस बेवफा शख्स के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Bewafa shayari

मेरे जज्बातों की कदर
वह बेवफा क्या करेगा
मेरी तरह वह भी
घुट घुट कर मरेगा !

मोहब्बत बड़ी खूबसूरत चीज़ है
मगर दर्द भी उतना ही गहरा देती है..!!

प्रेम सिर्फ प्रभु से करो
ये दुनिया प्रेम के लायक नहीं..!!

bewafa shayari

आशिकी कुछ इस तरह निभाते है साहबजादे
धोखा देकर भी करते है साथ रहने के वादे..!!

boyfriend bewafa shayaris

तेरी मेरी मुलाकातों का शहर अब अनजाना हो गया
तेरी बेवफाई और मेरी मोहब्बत का किस्सा पुराना हो गया..!!

love bewafa shayaris

बेवफा प्यार की बेवफा बाते
आज भी याद आती है वो हसीं मुलाकाते..!!

bewafa shayari photo boy

एटीट्यूड दिखाने वालों को हम मुंह नहीं लगाते
शराफत दिखाने वाले हमारे दिलों में राज करते हैं..!!

Bewafa shayari hindi

bewafa shayari love

कौन कहता है लड़के बेदर्द होते हैं
बस वो रोते नहीं क्योंकि वह मर्द होते हैं..!!

bewafa shayari hindi image

इजहार ए इश्क कहां जरूरी था मेरे लिए
बस तेरे दीदार से ही शाम सुकून थी मेरे लिए..!!

bewafa wife shayaris

इस दुनिया की महफ़िल में चारो और मतलब है
मतलब खतम होते ही रिश्ता भी खतम कर दिया जाता है..!!

bewafa shayari for bf

झूट पे झूठ झूठ पे झूठ बोलने लगे हो
लगता है किसी और के करीब होने लगे हो..!!

bewafa shayari copy paste

कुछ और पता नहीं मुझे पर
जिसके लिए में रोई हूँ
तू वो पहला इंसान है..!!

bewafa shayari boy

धोखा देने वालो भी दिल से धन्यवाद
उन्होंने हमें ये तो बताया
आज का इंसान भरोशे के काबिल नहीं..!!

bewafa shayari attitude

तुम्हारे पास सबके लिए टाइम है
मेरी ही दफा
तुम बिजी हो जाते हो..!!

Dard bhari bewafa shayari 

bewafa patni par shayari

अकेला कर दिया उस शख्स ने मुझे
उसे मेरे सिवा किसी के साथ
रहना अच्छा नहीं लगता था..!!

bewafa gulzar shayari

सोचा था कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा
पर वक्त ने ऐसी करवट बदली
जो ठीक था उसे भी बिगाड़ दिया..!!

bewafa dost ke liye shayari

धोकेबाजी करके जाओगे कहाँ
ये संसार उस खुदा का है
जिससे कुछ छिपा नहीं है..!!

shayari for bewafa gf

आंसू निकल पड़े आसमां के भी
मेरी वफा को देखकर
देख तेरी बेवफाई आसमान तक जा पहुंची..!!

shayari bewafa wala

नादान दिल अक्सर सुनता था जिसकी बातो को
अब वो बेवफा शख्स बहुत याद आता रातो को..!!

shayari bewafa shayari

जाओ तुम्हें मैंने इस दिल से आजाद कर दिया
2022 की तरह मैं भी
अब कभी लौटकर नहीं आऊंगा..!!

bewafa sad shayari

अकेले रहकर बहुत सुकून मिलता है उन लोगों को
जिनके पास ना ही किसी का इंतजार होता है
और ना ही किसी की यादें..!!

Bewafa sad shayari

bewafa dhokebaaz shayari

भरोसे की नाव में जब छेद हो जाता है
तो रिश्ते का डूबना तय है..!!

bewafa dost shayari

वो कहता है अब मैं खूबसूरत नहीं रही
जिसे मेरी सादगी से भी
कभी इश्क हुआ था..!!

bewafa shayari photo

मत कीजिए मुझ पर यकीन
अब मुझे भी भरोसा नहीं रहा खुद पर..!!

मैं चाहता हूं तो हमेशा खुश रहे
चाहे उसके लिए मुझे ही
तुझसे दूर क्यों ना होना पड़े..!!

क्या मेरा हाल है यह उसे खबर नहीं
तोड़ दिया उसने दिल
पर इसे फिर भी सबर नहीं..!!

कभी इधर कभी उधर है
ये आजकल का प्यार जाने किधर है..!!

तन्हाई में जी रहा इंसान
गोली के दर्द से भी ज्यादा दर्द में होता है..!!

मोहब्बत का असर देखो,
दिल की किताबों में दर्द के सिवा कुछ नहीं।
जो कभी हँसी थी हमारे लबों पर,
वो अब कहीं नज़र नहीं आती।

आशिक़ी में हर कोई मुक़द्दर का सिकंदर नहीं होता,
किसी का दिल टूटता है तो कोई बेवफ़ा नहीं होता।

कुछ बातों का कोई जवाब नहीं होता,
कुछ दर्द का कोई हिसाब नहीं होता।
बस चुपचाप सहते हैं हम,
क्योंकि हर दर्द का इलाज नहीं होता।

वफ़ा की हमने उम्मीद रखी थी उनसे,
मगर उन्हें तो बेवफ़ाई रास आ गई,
हमने पूछा क्या थी हमारे प्यार में कमी,
तो खामोशियों से उनकी आवाज़ आ गई।

सच्चा प्यार आजकल जिस्मों से खेला जाने लगा है
रूह से मोहब्बत किसी को आती नही है।

चाहने की चाहत तब तक रहती है
जब तक महबूब दिल में बसा होता है..!!


Final words on bewafa shayari


हम उम्मीद करते हैं आज की इस शानदार पोस्ट में दी गयी सभी शायरीया और उनकी इमेजेज आपको बेहद पसंद आयी होगी। अगर वाकई में आप हमारी इस पोस्ट bewafa shayari से खुश है, तो इस पोस्ट से अपनी पसंदीदा शायरियों को अपने लवर और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना। धन्यवाद !