TOP 91+ Best Friend Shayari | सच्चा यार शायरी Status Image {2025}

Best Friend Shayari in Hindi : दोस्ती जीवन में सबसे अहम रिश्तों में से एक है। ज़िन्दगी में दुःख को कम करने और सुख को दुगुना बढ़ाने वाले दोस्त ही होते हैं। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमे चाहे कितनी भी दूरिया हो पर एक दूसरे के लिए प्यार कभी कम नहीं होता है।

अब दोस्त हमारे लिए इतना जरुरी है तो क्यों न आज की पोस्ट बेस्ट फ्रेंड शायरी में दोस्त के लिए कुछ प्यार भरी शायरिया हो जाए। तो आइए पढ़िए इस लाजवाब पोस्ट को।

Best friend shayari

दोस्ती की राहों में, हैं हमेशा रौशनी,
तू मेरी जिंदगी की सबसे हसीं कहानी है..!!

इस दुनिया में ऐसी कोई हस्ती नहीं है प्यारे
जो तेरी और मेरी दोस्ती को तोड़ सके..!!

एक मां के नहीं हुए तो क्या हुआ
सगे भाई से कम थोड़ी है..!!

best friend funny shayari in hindi

जिस रिश्ते में गाली से भी प्यार
जताया जाता है
वो रिश्ता दोस्ती कहलाता है..!!

best birthday shayari for best friend

सिर्फ तेरा साथ चाहिए कोई जन्नत नहीं
बस तू हमेशा साथ रहे
फिर कोई मन्नत नहीं..!!

miss you best friend shayari

गालियों से जिसके झलकता है प्यार
कमीने तू ही तो है
वो मेरा जिगरी यार..!!

love shayari for best friend

खैरियत तो सभी पूछते हैं मगर फिक्र
करने वाला कोई खास ही होता है..!!

दुख दर्द की सारी लकीरें मिटा गए
जब उन की लकीरों में मेरे दोस्त समा गए..!!

Best friend ke liye shayari

best friend shayari for girl

जो मुसीबत आने पे साथ दे वो फ्रेंड है
और जो पूरी मुसीबत को ही
अपने ऊपर लेले वो बेस्ट फ्रेंड है..!!

best friend ke liye shayari

दुनिया देखेगी हमारी दोस्ती को ऐसे मैं मोड़ दूंगा
किसी ने तोड़नी चाही हमारी दोस्ती
तो उसे मैं तोड़ दूंगा..!!

best friend shayari

ओए बेस्ट फ्रेंड मिल नहीं पाते तो क्या हुआ
दोस्ती तो तुमसे बेहिसाब करते हैं..!!

best friend shayari dp new hs

पल भर में बदल जाए वो दो कौड़ी का प्यार नहीं
और इतिहास बदल जाएगा मेरे भाई
पर मेरा यार नहीं..!!

best friend shayari41

बात-बात पर पड़ेगे रैपट कान बड़े कर देंगे
बात अगर मेरे दोस्त पर आई तो
इतना पीटेंगे डॉक्टर भी हाथ खड़े कर देंगे..!!

birthday shayari for best friend

दोस्त तो बहुत मिले जिंदगी में
मगर यार तेरी तो बात ही कुछ अलग है..!!

boys best friend shayari dp

इस जंगल में हैं सिर्फ हम दो शेर
अगर कोई हमारे बीच आया
तो मार मार के कर देंगे ढेर..!!

चांद यारो के साथ बैठकर
गीत आवारगी के गाता था
यह मेरी पुरानी तस्वीर देखो
मैं कितना मुस्कुराता था..!!

Best friend shayari in hindi 

best friend shayari 2 line dp hd

मुसीबतों में भी गिरने नहीं देते
कुछ ऐसे यारों का यार हूं मैं..!!

दिल उदास हो या खुशियों का सैलाब हो
सबसे पहले तुम ही याद आते हो मेरे दोस्त..!!

real best friend shayari

यार जिगर के छल्ले हैं मेरे जरुरत पर
सोने से तौल देंगे
और जो आँख उठाएगा हमारे सामने
मेरे यार उन्हें तोड़ देंगे..!!

तेरी मेरी दोस्ती की मिसाल हमेशा trend है
तभी तो तू मेरा सबसे खास bestfriend है..!!

dp for best friend shayari

हम तीनो की दोस्ती का अलग ही एहसास है
तभी तो हमारी दोस्ती में सबसे ज्यादा विश्वास है..!!

चाणक्य की कूटनीति से बड़ी कोई नीति नहीं
और मेरे फ्रेंड से बड़ा कोई नौटंकी नहीं..!!

hd dp for best friend shayari

हर तकलीफ में वह मेरा साथी है
उसके साथ मेरी तकलीफें भी मुस्कुराती हैं
तुम्हें जरूरत होगी मोहब्बत की
मेरे लिए तो मेरा यार ही काफी है..!!

लाइव तब तक ही खूबसूरत है
जब तक दोस्तों की आंखों के सामने सूरत है..!!

Heart touching best friend shayari

best friend shayari wali dp

जिनके साथ होने से जिंदगी हर हाल में इत्र है
खुशनसीब हैं वह जिनके पास
सच में ऐसे मित्र हैं..!!

दोस्तों के साथ हर महफिल खुशमिजाज है
दोस्तों के होने से ही खुशियों की लाज है..!!

best friend shayari hd dp

दोस्ती ऐसी रखो जो तस्वीर में नहीं
मुसीबत में आपके साथ रहे..!!

दोस्ती एक बहुत खूबसूरत रिश्ता है
जो इसे शिद्दत से निभाता है वही फरिश्ता है..!!

मां से बड़ी कोई दुआ नहीं
और दोस्त से बड़ी कोई दवा नहीं..!!

दोस्त के लिए सरकार भी हिला देंगे
और तू महफिल की बात करता है
हम जमाने में आग लगा देंगे..!!

चाहे भाड़ में चले जाए यह दुनिया सारी
पर कभी नहीं टूटने देंगे यह यारी हमारी..!!

ना शिकवा ना गिला है मुस्कुराना एक अदा है
जो जख्मों को पढ़ ले मेरे वो यार मेरे लिए खुदा है..!!

किसी के पास घमंड है तो किसी के
पास है एटीट्यूड
मेरे पास तो मेरी बेस्ट फ्रेंड है
जो है बहुत क्यूट..!!

हमारी दोस्ती इतनी आबाद हो
मुसीबत तेरी हो और बर्बाद में हो..!!

छोटा पड़ जाता हर गम है
जब जिंदगी में दोस्त
का होता वेलकम है..!!

दोस्ती वो बहुमूल्य हीरा है
जिसे कितना भी घीसो
कभी टूटता नहीं है..!!

यह तो कई रिश्ते देखे हमने
लेकिन बेमतलब बेवजह
का रिश्ता सिर्फ दोस्ती है..!!


Final words on Best Friend shayari


दोस्तों मै आशा करती हु आपको best friend shayari की यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी। अगर आपको ये शायरियाँ वाकई अच्छी लगी हो तो आप हमें पर भी फॉलो कर सकते हैं। इसी तरह की नई शायरियों और कोट्स को पढ़ने के लिए रोजाना मेरी साइट पर विजिट कीजिए।