267+ Barish Shayari | LATEST बारिश शायरी इमेजेस (2025)

Barish Shayari in Hindi : दोस्तों बारिश का समय बहुत अच्छा और मन को हर्षित करने वाला होता है। बरसात के समय को प्यार के लिए सुनहरा माना जाता है। ऐसे समय में दो प्यार करने वाले अक्सर एक दूसरे के साथ बिताए गए सुनहरे पलों को याद करता है। इसलिए अगर आप भी बारिश के इस रोमैंटिक मौसम में अपने किसी खास को याद कर रहे हैं।

तो आप हमारी बारिश शायरियो की मदद से उनके प्रति अपने प्यार को उजागर कर सकते हैं। आप इन शायरी को अपने पार्टनर के साथ साझा कीजिए और इस प्यार भरे मौसम का भरपूर आनंद लीजिए।

Barish shayari

इतनी सी मेरी दुआ कबूल हो जाए
तुम मैं चाय और संग बारिश हो जाए..!!

यह बारिश की बड़ी बेवफा है मुर्शद
जब तुम साथ नहीं होती तभी आकर बरसती है..!!

एक अनोखी सी बात है जो आज तुम्हें बतानी है
जरूरी सा हिस्सा हो तुम मेरी अधूरी सी कहानी में..!!

barish shayari

ना बर्गर ना पिज़्ज़ा ना पुलाव पुलाव खिलाओ
रिमझिम बारिश का मौसम है
कोई तो एक कप चाय पिलाओ..!!

dp for barish shayari

जब भी उससे मिलूं जोरदार बरसात हो
कुछ ऐसी हमारे प्यार की मुलाकात हो..!!

barish shayari dp new

बारिश में संग तेरे भीगना दिल को
सुकून दे जाता है जी करता है तुम्हारे संग
इसी तरह बारिश में भीगता रहूं..!!

barish shayari in hindi

यह बारिश गवाह है मेरे हर उन
आंसुओं की
जो तुम्हारे लिए बहे हैं..!!

Barish shayari in hindi

barish sad shayari

बारिश किसे अच्छी नहीं लगती मुर्शद
मसला तो कच्चे.. मकानों का है..!!

dosti barish shayari

जब जब यह बरसात आती है
आंखों को भीगाकर
सिर्फ तुम्हारी याद लाती है..!!

यह मौसम की बारिश बारिश में मैं
और मुझमें तुम कुछ इस तरह
समाए हो जैसे समुद्र में मोती..!!

shayari on barish

जब भी बारिश आती है
एक शख्स शिद्दत से याद आता है..!!

यह बारिश और गुप्तगू आपसे
लगता है मेरी दुआ कबूल हो गई..!!

status barish shayari

कभी-कभी दूरी भी लाजमी होती है
किसी रिश्ते की
नजदीकी जानने के लिए..!!

उसे खबर थी कि मकान मेरा कच्चा है
फिर भी ख्वाहिश उसने बारिश में भीगने की रखी..!!

Barish sad shayari

barish romantic shayari

आज बादल ऐसा जम के बरसा
की महबूब याद आ गया..!!

यह बारिश का पानी बहुत सताता है
तेरे संग बीते हर पल को याद दिलाता है..!!

barish ki shayari

बारिश के मौसम में हमें
उनकी तलब कुछ यूं होती है
जैसे धड़कनों को सांसो की जरूरत होती है..!!

तेरे गालों से गीली मिट्टी की खुशबू आती है
लगता है कल रात फिर बरसी थी तेरी आंखें..!!

barish par shayari

इन दिनों हल्की-हल्की सी
जो बारिश हो रही है
लगता है हमारी मुलाकात
की साजिश हो रही है..!!

ए बारिश कहीं और जाकर बरसा कर
मेरा दिल बहुत कमजोर है
बात बात पर रोया करता है..!!

Shayari on barish

barish love shayari

बारिश और आपका ख्याल सुकून दे जाता है
हर बरसात में सिर्फ
तुम्हारी याद दिलाता है..!!

लोग सही कहते हैं कि बारिशों में
तन्हाई का गम बढ़ जाता है
अब हमें ही देख लो ना
जब भी तनहा होते हैं आंखें बरसने लगती है..!!

barish pe shayari

उस बचपन की बारिश में
एक अजीब सी मस्ती थी
पानी की लहरों पर चलती हमारी कश्ती थी..!!

तुमसे मिलने की चाहते हैं कुछ ख्वाहिशें लाई हैं
देखो ना तुम्हारा हाल बताने के लिए
मेरे शहर में बारिश आई है..!!

यूं ही बारिश को बदनाम करता है जमाना
मैं तो तेरे इश्क में भीगा हूं..!!

इन बारिश की बूंदों जैसी तुम भी
आओ कभी मोहब्बत लेकर मेरे लिए..!!

बारिश के बूंद की यह कहानी है
मदहोश सी यह तेरी आंखें
लगती बड़ी सयानी है.!

बरसात की भी अजीब कहानी है
खुद रोती है हमें खुश करने के लिए.!


Final words on Barish shayari


आपने आज की इस पोस्ट barish shayari में बारिश से सम्बंधित शायरियो का भरपूर आनंद लिया। मै आशा करती हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप इन शायरियो पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। इसी तरह की और मनोहर शायरियों, कोट्स व स्टेटस के लिए मेरी साइट को pinterest.com, facebook.com, instagram.com पर फॉलो कर सकते हैं। पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।