Baat Nahi Karne Ki Shayari : दोस्तों रिलेशनशिप में दो लोगो का एक दूसरे के ऊपर भरोसा होता है। इसी से रिलेशन चलता है। अक्सर दो प्रेमी में से कोई एक जब अपने रिलेशन से ऊब जाता है या किसी अन्य वजह से वह अपने पार्टनर से बात करना बंद कर देता है। तो ऐसे समय में उस दूसरे पार्टनर को बहुत बुर लगता है। और वह उसकी याद ने उदासी को अपनाने लगता है।
इसलिए ऐसे प्रेमी और प्रेमिकाओ के साथ आज की पोस्ट बात नहीं करने की शायरी को साझा कर रहे हैं। ताकि आप इन शायरिओ को अपने पार्टनर को भेजकर अपने दुःख के प्रति उन्हें आगाज कर पाए।
Baat nahi karne ki shayari
बेचैनियों की तलब में जब उलझ जाओगे
क्या होती है मोहब्बत से जुदाई समझ जाओगे..!!
बात तो होती है हमारी पर सिर्फ
एक दूसरे की बात रखने के लिए..!!
जिन्हे पहले बात किए बिना नींद नहीं आती थी
अब उनकी दिन रात बीना बात किए कट जाती है..!!
कुछ लोग वहां बदल गए
जहां मुझे सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी..!!
हर दिन का वही गम हर शाम का हिसाब
फिर खोल कर बैठा रहा मैं इश्क की किताब..!!
चल जा तुझे जाने दिया पर दुआ है
तुझे तेरे जैसा ही इस्तेमाल
करने वाला इंसान मिले..!!
बात करते हैं लोग अपने मतलब से
प्यार से इनका कोई वास्ता नहीं होता..!!
सो बातों में भी कभी वो बात नहीं होती
चैन की नींद आ जाए मुझे
ऐसी कोई रात नहीं होती..!!
सोचा था तुमसे शादी करेंगे हम
पर तुमने तो बर्बादी की कगार पर लाकर छोड़ा है..!!
आज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है
कितनी आसानी से कह दिया तुमने
हमें तुमसे बात नहीं करनी..!!
Dil ki baat shayari
मुझे दूर ही रखिए आप अपने ख्याल से
मैं भटका हूं इश्क के ख्याल से..!!
मेरी आंखें नहीं पढ़ पाया जो
बात खामोशी पढ़ने की करता था वो..!!
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं
बात यह है कि अब
उसके लिए मैं खास नहीं..!!
मुलाकात ना सही बात तो करो
मुझे तन्हा छोड़कर तुम्हें क्या हासिल हो जाएगा..!!
मिलने का मन तो मेरा भी बहुत है
पर डर है इस चेहरे को देखकर
तुम बदल ना जाओ..!!
जिन लम्हों में हम खुश रहते थे
वह लम्हे बहुत दूर हो गए हैं हमसे..!!
हमारा उन्हें ज्यादा याद करना बोझ लगने लगा था
इसीलिए हम खुद ही उनके लिए याद
बनकर रह गए..!!
Aap baat kyu nahi karte shayari
तुम्हें हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का
मेरी तो बस इतनी सी खता है
मैंने तो तुम्हें ही अपनी दुनिया माना है..!!
सौ बातें दिल से कही वो नहीं दिखती तुम्हें
एक बात गुस्से में कह दी तो
रिश्ता खत्म करना है तुम्हें..!!
बात ना करना भी एक बात होती है
कि अब उसे तुमसे कोई बात नहीं करनी..!!
जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे
आज वो हमसे बात ना करने के
बहाने ढूंढते रहते है..!!
कभी जो बात किए बिना रह नहीं पाते थे
आज हमसे बिना बात की
उनकी रातें कटने लगी है..!!
कि अब उनसे बात भी नहीं होती
मुलाकात तो दूर की बात है..!!
पता नहीं क्यों वह मुझसे बात नहीं करती
क्या प्रॉब्लम है उसको यह बताया भी नहीं करती..!!
Wo baat nahi karte shayari
सिर्फ तुम्हें देखकर ही महसूस होता था
कि कोई था जो सिर्फ मेरा था..!!
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने को
क्योंकि हम मोहब्बत
जबरदस्त करते हैं जबरदस्ती नहीं..!!
हमारे smsतक सीन नहीं करती है वो
और बाते करती है तुमसे बढ़कर कोई नहीं..!!
जिस तरह से मैंने चाहा है अगर
कोई कोशिश भी कर तो दे सक उसी का हो जाना..!!
रिश्तो की कोई वैलिडिटी नहीं होती
बात करो या ना करो कुछ रिश्ते
हमेशा दिल के करीब रहते हैं..!!
इंसान बदल जाता है
कभी अपनी बात से
तो कभी औकात से..!!
तेरे बिना बातें भी अब बेरंग
सी लगती हैं, तेरी खामोशी से दिल
की हर धड़कन कटने लगी है।
दिल तेरा ही नाम गुनगुनाता रहता है,
तेरे बिना ये दुनिया सूनी लगती है।
प्यार के सावन को दुख की आंधी ने उड़ा दिया
को जाने कब मेरे अपने मुझको भुला दिया.!
लफ्ज़ मेरे मोन नैनों में पानी है
ए इश्क यह तेरी कैसी कहानी है..!!
झूठ की चादर हमारे आंखों पर लगाई गई
मोहब्बत उसे किसी और से थी पर
हमसे है हमसे यह बात बताई गई..!!
चाहकर तुझे किसी को चाहा नहीं
कितनी मोहब्बत है तुमसे कभी बताया नहीं।।
Final words on Baat nahi karne ki shayari
इस शायरी पोस्ट baat nahi karne ki shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपके पास इस पोस्ट पर आधारित कोई टिपण्णी या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आप भी किसी से प्यार करते है। तो इस पोस्ट को उनके साथ भी शेयर करे।