Anniversary Wishes in Hindi : शादी की सालगिरह का दिन पति और पत्नी के अटूट प्रेम सम्बन्ध को दर्शाता है। यह दिन अपनी शादी की सारी पुरानी बातो को याद दिलाता है। यदि आप अपनी शादी की सालगिरह मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको विशेष अवसर के लिए उन्हें कुछ विशेष शब्दों की शुभकामना देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसलिए आज की पोस्ट शादी की सालगिरह पर शुभकामना सन्देश में यहां कुछ बेहतरीन हैप्पी एनिवर्सरी मैसेज, Anniversary wishes for wife, शादी की सालगिरह मुबारक, Anniversary status in hindi और शुभकामनाएं दी गई हैं जो आपको रुचिकर लगेंगी।
Anniversary wishes in hindi
खुशियां ही मिले तुम्हें हमेशा
जिंदगी में कभी कोई गम ना आए
साथ मिलकर हर सफर में मुस्कुराना
ताकि हर मुश्किल आसान हो जाए..!!
खुशियां यूं ही बरकरार रहे
कभी लगे ना किसी की नजर
जन्मो जन्म आप साथ रहे
खुदा रखे मेरी दुआओं में असर..!!
हैप्पी एनिवर्सरी..!!
धोखे भरी इस जिंदगी में रहना तुम हमेशा संग
खुदा भरे हमेशा हमारी जिंदगी में खुशियों के रंग
हस्ते रहे चाहे जो भी हो सितम
सुनहरे पल लेकर आए आने वाला कल..!!
खुशियां आए नित्य द्वार आपके
जीवन बगिया यूं ही महकती रहे
भैया भाभी जी की प्यारी जोड़ी
जन्म जन्मांतर सदैव बनी रहे..!!
हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी
सफर एक वक्त से शुरू किया था आज सालों हो गए
दोस्त बन कर आए थे हमदम बन कर गए
दुआ मांगते हैं इस दिल से जिंदगी भर
तुम मेरे साथ यूं ही चलती रहे..!!
जन्मो जन्मो तक आप दोनों थामे एक दूजे का हाथ
ईश्वर से प्रार्थना है कभी न छूटे आपका साथ..!!
साल गुजरते रहे और ये दिन यू ही आता रहे
खुश रहो दोनो और वक़्त भी तुम्हारे गीत गुन-गुनाता रहे
खुशियां मिले सारे जहां की और
ये साथ यूह ही बना रहे
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयां..!!
Marriage anniversary wishes in hindi
आपके घर संसार में
खुशियों के फूल खिलते रहे
चाहे जैसे भी हो परिस्थिति
आप दोनों हमेशा एक दूजे के साथ रहें..!!
हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी
सात फेरों से बंधा यह प्यारा सा रिश्ता
साथ रहना मेरी हमेशा बनकर फरिश्ता
शादी की 18वीं सालगिरह की शुभकामनाएं..!!
आपके रिश्ते में प्यार की कभी कमी ना हो
खुशियां आए हर दफा दुखो की कभी नमी ना हो
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं..!!
प्रेम का धागा रहे मजबूत सदा
खुशियों का अंबार लगाए खुदा
हंसते गुनगुनाते जिंदगी यूं ही गुजरे आपकी
और बेइंतहा मोहब्बत से
गुलजार हो हर शाम आपकी..!!
हैप्पी एनिवर्सरी
एक कली बने तो दूजा फूल बन जाना
उम्र भर यूं ही एक दूजे का साथ निभाना
एक दूसरे की जिंदगी को तुम रंगीन बनाना
हर वर्ष धूमधाम से अपनी सालगिरह मनाना..!!
छोटी-छोटी नोक झोंक से
प्यार आपका बढ़ता रहे
और हमें आपसे दावत लेने का
हर साल मौका मिलता रहे
25वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
मुझे जिंदगी से बस यही ख्वाहिश है
कि हम जन्मो जन्म तक एक दूसरे के साथ हो
और हमारा प्यार रिश्ता साथ कभी खत्म ना हो
मुबारक हो शादी की 25 वीं वर्षगांठ..!!
अपने ही बस में नहीं हूं मैं
दिल है कहीं और कहीं हूं मैं
तुम्हें क्या पता कहां हूं मैं
अगर देखोगी दिल में तो वही हूं मैं..!!
हैप्पी एनिवर्सरी
Happy anniversary wishes in hindi
एक नहीं हर रोज
एक दूजे पर प्यार जताते रहो
दुआ है मेरी रब से आखरी सांस तक
आप दोनों साथ निभाते रहो..!!
यूं ही मेरी जिंदगी को तुम महकाते रहना
अपने प्यार की खुशबू मुझ पर लुटाते रहना
हां मैं स्वार्थी हूं तेरे प्यार की खातिर
मेरी जिंदगी में यूं ही प्यार बरसाते रहना..!!
रिश्ते में मधुर मीठास बनी रहे
हम पर आपका आशीर्वाद बना रहे
दिल की अथाह गहराई से जोड़कर दोनों हाथ
आपको मुबारक हो आपकी विवाह वर्षगांठ..!!
दुआ करते हैं आप दोनों की खुशी के लिए
हर पल की मुस्कुराहट के लिए
आपका जीवन खुशियों से इतना भर जाए कि
लोग तरस जाएं ऐसी खूबसूरत जोड़ी के लिए
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई..!!
फूलों की खुशबू से भरा घर आंगन रहे
दुनिया की सभी खुशियों से भरा दामन रहे
शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाइयां
जन्म जन्म तक सजनी संग साजन रहे..!!
सब्र और सामंजस्य से चलते रहे
हरदम साथ ऐसी है कामना
शादी की सालगिरह की
आपको ढेर सारी शुभकामना..!!
Wedding anniversary wishes in hindi
जब तक सूरज उगता रहेगा
आप दोनों का साथ बना रहेगा
अभी तो सिर्फ 15 साल खत्म हुए हैं
आप दोनों का जन्मों जन्म तक साथ रहेगा..!!
तुम मेरे हो यह जान लो
सब खुशियां तुमसे है यह मान लो
और तमन्ना साथ जीने की है
जान बड़ा लंबा सफर है
चलो हाथ मेरा थाम लो..!!
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव
मेरी इस बेजान जिंदगी की जान हो तुम
मैं सूरज हु और मेरा आसमान हो तुम
तुम राह भी हो मेरा और हमराही भी
मेरे हर सफर का बस एक ही मुकाम हो तुम..!!
शादी की सालगिरह की तुम को मुबारकबात
हर दुख सुख में रहना एक दूजे के साथ
सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं..!!
उन्नति की ओर बढ़ता रहे आपका रिश्ता
हमेशा बना रहे एक दूजे के प्रति प्यार
खुशियों के आंगन में मनाइए आज
शादी की सालगिरह का त्यौहार..!!
मेरे प्यारे मां और बाबू जी को शादी की
सालगिरह की मनोरंजक शुभकामनाएं
भगवान आप पर रहमत
और खुशियों के फूल बरसाए..!!
हर जन्म में एक दूसरे का साथ मिले
जीवन के हर पल में खुशियों की बौछार मिले
और एक पल के लिए भी
आप एक दूसरे से जुदा ना हो..!!
इश्क-ए-अदा कई गुमनाम नहीं है
मोहब्बत की बस यही पैगाम सही है
अरे सिंदूरी रिश्ता जो बनाए आप इनसे
शुक्रगुजार इस रिश्ते का खुदा भी है..!!
हैप्पी एनिवर्सरी भैया
happy anniversary wishes in hindi
जन्मो जन्म तक आपका साथ रहे
अटूट सदा आप दोनों में विश्वास रहे
घर में वैभव लक्ष्मी का वास रहे
स्वर्ण अक्षरों में अंकित आपका इतिहास रहे ..!!
जिंदगी महके आपकी खुशियों से ऐसे
जैसे गुलशन में महके हजारो फूल
हे खुदा से मेरी बस इतनी सी फरमाइश
आप दोनों रहे हमेशा कूल कूल..!!
हैप्पी एनिवर्सरी
खुशियों से आंगन तुम्हारा खिलखिलाते रहें
हर सुख तेरे आंचल की तरह लहराता रहे
दुआ है मेरी उनका प्रेम और आपका सिंदूर
हर जन्म में एक दूसरे का साथ निभाता रहे..!!
यह जनम जनम का रिश्ता बना रहे
खुशियों से दामन भरा रहे
प्यार स्नेह से हृदय भरा रहे
मुस्कान आप दोनों के मुख पर सदा रहे..!!
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
जो हर दुःख सुख में चलती मेरे संग है
वो मेरी सिर्फ अर्धांगिनी नहीं अंग है..!!
Final words on Anniversary wishes in hindi
आशा करती हु मेरी आज की पोस्ट anniversary wishes in hindi काफी हद तक रुचिकर लगी होगी। दोस्तों इन सालगिरह के शुभकामना संदेशों को अपने आस पास रहने वाले शादी के जोड़ो के साथ शेयर करना इनकी मदद से वे बहुत अच्छा महसूस करेंगे। और दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं। धन्यवाद।