Aaj ka Suvichar : नमस्कार दोस्तों आशा करती हु आप सभी स्वस्थ होंगे। सुविचार का अर्थ है प्रेरक विचार जो हमें सबसे अधिक प्रेरित करते हैं। प्रेरक विचार आपको हर स्थिति, हर चुनौती में सकारात्मक रहने में मदद करता है। अच्छे सुविचार जीवन के हर चरण में आशावादी बनने में मदद करते हैं।
इसलिए आज की पोस्ट आज का सुविचार में आपके साथ साझा कर रहे हैं Aaj ka suvichar hindi, New aaj ka suvichar, आज का सुविचार हिंदी में, Aaj ka vichar हिंदी में यह सुविचार आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में या अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं ताकि उन सभी को प्रेरित किया जा सके।
Aaj ka suvichar
इस दुनिया में मतलब होने से ही जिक्र है
बिना मतलब के कौन करता
किसकी फ़िक्र है..!!
किसी जाति या वंश को
सम्मान के अधिकार से वंचित रखना
मानवता नहीं है..!!
कुछ ना करने के बजाए
अगर थोड़ा-थोड़ा कर लिया जाए
तो सफलता की सीढ़ी
अपने आप बनने लगती है..!
दूसरों के अनुभवों से
जो व्यक्ति लाभ उठाता है
वही बुद्धिमान कहलाता है..!
जरा सोच समझकर जीवन
में व्यवहार कीजिए
बच्चे आपको देखकर ही सीखते हैं..!
सभ्यता के साथ
बात करने वाले मनुष्य को
इज्जत हमेशा मुफ्त में मिलती है..!
लक्ष्य इतना कमजोर नहीं होना चाहिए
जो लोगों की बातों से ही टूट जाए..!
▪ पॉजिटिव करने वाले कोट्स
▪ गीता कोट्स
▪ टीचर्स डे कोट्स
Aaj ka suvichar in hindi
अच्छा कार्य करने वाला कभी
सम्मान का भूखा नहीं होता
क्योंकि उसका कार्य खुद उसे
सम्मान का पात्र बना देता है..!
पैसा आज है कल नहीं
पैसे से कोई अमीर नहीं होता
अगर सेहत पूरी तरह से स्वस्थ है
तो इससे बड़ा कोई धन नहीं होता..!
बीती बातों से शिक्षा लेकर
भविष्य के लिए सावधान रहिए..!
यदि शांति रूपी फूल की चाहत है
तो विचारों रूपी पौधे को
सत्य का पानी देते रहिए..!
जीवन के संघर्ष कमजोर नहीं है
मजबूत बनने की क्रिया है
जो यह समझने लगा
वह हर परिस्थिति मैं खुश रहा है..!
Status aaj ka suvichar
सुविचार
विनम्रता इंसान की तरक्की का रास्ता होता है
और घमंड तरक्की का खलनायक..!
वाणी में अगर सहजता हो तो
हारी हुई बाजी को भी
जीत में बदला जा सकता है..!
▪ अच्छे विचार
▪ चाणक्य के कड़वे वचन
मैं ही सब कुछ जानता हूं यह सोच
एक दिन इंसान का आत्मविश्वास तोड़ती है..!
गैरों को छोड़ तू अपनी जिंदगी सवार
हर किसी को मिलता नहीं जीवन दो बार..!
आचार विचार और व्यवहार
इन तीनों से ही मनुष्य का
कैरेक्टर साबित होता है..!
हर्षित मुखड़ा चेहरे का सच्चा सौंदर्य है
चिड़चिड़ा स्वभाव का व्यक्ति वास्तव में कुरूप है..!
New aaj ka suvichar
वादे वही करें जो निभा सके
किसी के साथ उतना ही दूर चलें
की समय रहते वापस आ सके..!
कैसी भी परिस्थिति हो
मन की स्थिति
चलायमान नहीं होनी चाहिए..!
आधुनिक बनने की रेस में
हमें अपनी संस्कृति,
सभ्यता और रीति-रिवाजों की
अवहेलना नहीं करनी चाहिए..!
मन एक अबोध बालक की भांति है
जो सीखाओगे वहीं सीखेगा
और जहां ले जाओगे वही जाएगा..!
समय आत्मा की तरह है
जो दिखता तो नहीं है
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है..!
हर व्यक्ति को सहनशील बनना चाहिए
सहनशीलता सब गुणों की जननी होती है..!
Aaj ka suvichar hindi mein
भाषा की शुद्धता और इसके बोलने की मर्यादा ही
हमारी साक्षरता और संस्कारों का परिचय होती है..!
क्रोध में आकर या
गलतफहमी का शिकार होकर
अच्छे संबंधों को मत बिगाड़ीए..!
घमंड मत कर ऐ मुसाफिर ऊंचे आशियाने का
श्मशान में बिस्तर सबका एक सा लगता है..!
आज के युग में बहुत
मुश्किल से भरोसा बनता है
इसलिए किसी का भरोसा
कभी टूटने ना देना..!
आगे बढ़ने के लिए आज का दिन
सबसे उपयुक्त दिन है
इसे अपने दिमाग में बैठा दो..!
बहुत भाग्यशाली है वह व्यक्ति
जिसे अपनी गलती का एहसास हो
अपनी गलती सुधारने का मौका
किसी किसी को नसीब होता है..!
परिस्थिति से घबराइए मत
उससे शिक्षा लेकर आगे बढ़िए
परिस्थिति हमारी ही कमी का परिणाम है..!
रात है तो अंधेरा भी होगा
इसलिए रोशनी जलानी ही होगी
जीवन है तो मुश्किलें भी होंगी
इसलिए राह बनानी ही होगी..!
Final words on aaj ka suvichar
सभी पाठको से मेरा निवेदन है की आपको आज की पोस्ट aaj ka suvichar कैसी लगी इस विषय पर अपने विचार जरूर साझा करें। और अगर आपके पास पोस्ट से सम्बंधित कोई उचित सवाल या सुझाव हो तो उसे हमारे साथ साझा करें। धन्यवाद।
▪ लव कोट्स
▪ आज के विचार
▪ सत्य वचन
▪ अलोन कोट्स