1001+ Mehnat Quotes | हार्ड वर्क कोट्स हिंदी में (2024)

Mehnat Quotes Status in hindi : हेलो दोस्तों कैसे हो सभी। उम्मीद करता हु सब अच्छे होंगे। परिश्रम मेहनत का दूसरा नाम है अगर हम अपने जीवन में परिश्रम यानि की मेहनत नहीं करते हैं तो हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं। और अंत में डिप्रेशन में आकर नशे इत्यादि के आदि हो जाते हैं।

इसलिए मेहनत से वास्तविक परिचय करने हेतु आज की पोस्ट मेहनत कोट्स mehnat status in hindi, mehnat par suvichar, hard work quotes in hindi, hard work shayari में आपके साथ को साझा कर रही हूँ। ये कोट्स आपके डिप्रेशन को कम करके आपको अंदर से मोटिवेट करेंगे। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mehnat quotes

mehnat quotes

की यूं ही नहीं मिलती मंजिल
मेहनत की गर्मी में
खुद को तपाना पड़ता है..!!

mehnat quotes in hindi

तकदीर की किताबें यूं ही नहीं
बदलती
मेहनत से पन्ने हमें लिखने पड़ते हैं..!!

quotes on mehnat in hindi

कर्मरथी तू कर मेहनत पर विश्वास
मेहनत का कोई तोड़ नहीं
बैठ जाए जो किस्मत के भरोसे
इतना तू कमजोर नहीं..!!

dp for mehnat quotes hindi

औकात से आगे जाने के लिए
मेहनत की राह पर चलना
जरूरी होता है..!!

mehnat quotes hindi

ख्वाबों की दुनिया में रहने वालों के ही
ख्वाब टूटते हैं जनाब
ना की ख्वाबों के लिए मेहनत
करने वालों के..!!

Mehnat quotes in hindi

mehnat ka phal quotes

हम सो गए तो फिर ख्वाबों का क्या होगा
जो दुनिया को देने हैं
उन जवाबों का क्या होगा..!!

mehnat karo quotes

मेहनत और किस्मत के बीच आज भी
लड़ाई जारी है
आज समय है किस्मत का पर
कल मेहनत की बारी है..!!

mehnat ki azmat quotes in hindi

सफलता पानी है तो
अभी से चलना शुरू कर
जो वक्त आने का इंतजार करते हैं
वक्त उनके आने का इंतजार करता है..!!

funny mehnat quotes dp

सफलता के कपड़े तैयार नहीं मिलते
उसे सिलने के लिए
मेहनत का धागा भी जरूरी होता है..!!

बहुत तकलीफ होती है जब मेहनत को
तकदीर का नाम दे दिया जाता है..!!

Quotes on mehnat in hindi

images of mehnat quotes

जब मेहनत की लकीरे माथे पर
उबरने लगती है
तब हाथों की लकीरें खुद
सवरने लगती है..!!

एक दिन सब हासिल कर लूंगा
मेहनत और पसीने से
क्योंकि लड़ना है जरा
मुझे अपने ही नसीब से..!!

hindi good morning mehnat quotes

कदम बढ़ा सही जगह जाने के लिए
ठीक वैसे ही
मेहनत कर मंजिल को पाने के लिए..!!

जिस काम में आगे बढ़ना चाहते हो
उसके लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं
पागलपन भी होना चाहिए..!!

hindi mehnat quotes

किस्मत तो पल-पल बदलती है
लेकिन मेहनत एक ऐसी चीज है
जो हर पल आपके साथ रहती है..!!

वक्त ने वक्त रहते वक्त को वक्त दिया
बेवक्त मेहनत ने वक्त ही बदल दिया..!!

Hard work quotes in hindi

kismat or mehnat quotes

यह दुनिया मदद नहीं भीख देती है
भरोसा खुद की मेहनत पर कर
दीवार पर चढ़ती-गिरती चिंटी भी
बहुत बड़ी सीख देती है..!!

जो पाया है उसमें खुश रहो
जो चाहिए उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी..!!

mehnat aur kismat quotes

मेहनत से हर काम आसान होता है
इसलिए तो हमारा अन्नदाता किसान
होता है..!!

आज हारे हैं तो कल बेशक जीत जाओगे
यू मायूस होकर मैदान नहीं छोड़ा करते..!!

mehnat inspirational quotes

कोई कितना भी कर ले
हराने की कोशिश
सफलता उसी को मिलेगी
जो मेहनत करेगा..!!

कामयाबी मेहनत करने से मिलती है
ना कि दिन-रात सोचने से..!!

Mehnat par suvichar

mehnat itni khamoshi se karo quote

कब समझोगे हाथ की लकीरें नहीं
हाथ की मेहनत काम आती है..!!

मान ली हार तो कुछ नहीं कर पाएगा
एक बार करके देख मेहनत
कुछ बनकर जरूर दिखाएगा..!!

mehnat kamyabi quotes

क्या कहते हो किस्मत में होगी
तो जिंदगी बदल जाएगी मेहनत कर बंदे
किस्मत भी यही कहती है मेहनत रंग लाएगी..!!

सिर्फ बातें नहीं करनी होती है दमदार
कड़ी मेहनत से होती हैं सारी हदपार..!!

mehnat status for whatsapp

मेहनत वह हथियार है
अगर कर लोगे तो यह आपको
कहीं झुकने नहीं देगी..!!

अगर साफ-सुथरे कपड़ों से
खानदान का पता चलता है
तो उन गंदे मैले कपड़ों से
मेहनत का पता चलता है..!!

मेहनत करोगे तो फल मिलना तय है
बस तेरी है तू तेरे पूर्ण मेहनत की.!

(Source : Asi shorts)

Final words Mehnat quotes


आशा करती हूँ मेरी आज की इस पोस्ट mehnat quotes को भी आप अन्य पोस्टों की तरह ही अपना प्यार और सम्मान प्रदान करेंगे। आपको यह कोट्स और सुविचार कैसे लगे आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। और पोस्ट वाकई अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।