Slogans on Save Earth in Hindi : दोस्तों आज के विशेष में हम आपके लिये लेकर आये हैं पृथ्वी बचाओ पर बेहतरीन नारे, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ पर मानव जीवन संभव है क्योंकि पृथ्वी पर ही मानव जीवन के लिये प्रर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। इसलिए हमें पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने का प्रयास करना चाहिये व लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिये।
इसके लिए हमने आज की पोस्ट में शामिल किये हैं quotes on save earth in hindi, save earth slogans in hindi, earth day slogans hindi, slogan on earth in hindi, धरती बचाओ स्लोगन ताकि आप इन्हे पढ़े और लोगो को जागरूक करने के लिए आप इन स्लोगन्स को उनके साथ शेयर करें।
आने वाली पीढ़ी है प्यारीं तो पृथ्वी
को बचाना है हमारी जिम्मेदारी !
slogans on save earth in hindi
धरा नहीं होगी तो सब
धरा का धरा रह जाएगा!
पृथ्वी हमारी जननी है
अब हमे इसकी रक्षा करनी है !
Save earth poster
जंगल सुरक्षित रखिये,
धरती को विनाश से बचाये !
जब-जब पक्षी खतरे में होंगे
तो मानव भी खतरे से ज्यादा दूर नहीं होगा !
Save environment poster
पृथ्वी को तुम बंजर ना बनाओ
हर जगह कूड़ा-कचरा ना फैलाओ।
115+ Best Culture Quotes For Indians | कल्चर कोट्स इन हिन्दी [2021]
जब हरी-भरी पृथ्वी होंगी
तब शांत-स्वास्थ जनता होंगी !
Slogan of save earth in hindi
लीकेज नल में नहीं हमारी सोच में है
व्यर्थ जल न बहाएं, कल के लिए पानी बचाएं !
201+ Latest Slogans On Air Pollution In Hindi (2021)
पृथ्वी हम सबका घर है
इसकी सुरक्षा हम सब पर है।
Earth day quotes
पृथ्वी की रक्षा करें
सभी प्रकार के खतरों से !
152+ New Slogans On Nature In Hindi | Save Nature [2021]
पृथ्वी हमारी माता है
ये हमारा इतिहास बताता है !
Slogan on environment
एक हरी पृथ्वी वास्तव में एक स्वच्छ पृथ्वी है !
पृथ्वी हमारी जननी है
अब हमे इसकी रक्षा करनी है !
Slogan on save trees
धरती माता करे पुकार
हरा भरा कर दो संसार।
अर्थ का कुछ करो
नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा !
Slogan on earth day
पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने के
हर कार्य के खिलाफ आवाज उठाएं !
हमारी पृथ्वी को हरा और साफ रखें !
Slogan on save earth
यह मत भूलो कि आपको यह धरती
अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है
ताकि आप इसे अपने बच्चों को दे सकें ।
वक्त है कुछ करने का, धरती को बचने का !!
Slogan on trees
धरती बचाओं, जीवन बचाओ
जीवन खुशहाल बनाओं।
पृथ्वी फूलों में हंसती है !
Slogan on pollution
दिल लगाने से अच्छा है
कि पौधे लगाएं, वो घाव नहीं देंगे
कम से कम छांव तो देंगे।
पृथ्वी की परवाह
आने वाले जन्म के लिए परवाह !
Slogan on save environment
बच्चों को बचाएं प्रदूषण की नजर से पेड़ लगाएं
और धरती बचाएं अपनी नई पीढ़ी के लिए !
पृथ्वी हमारा घर है
और घर को नष्ट नहीं करते !
मत करो धरती पर अत्याचार यही तो है
हमारी साँसों का आधार !
इस नीले चमकते ग्रह पर बीताया हर एक पल
कीमती है इसलिए इसे सावधानी से प्रयोग करो।
हर दिन पृथ्वी का दिन है !
तुम पृथ्वी से जो लेते हो उसे वापस
कर देना चाहिए यही प्रकृति का तरीका है।
पृथ्वी हरित क्षेत्र का नाम है
इसे काला और सफेद की ओर जाने देना नहीं है।
हम ऐसे बिंदु पर पहुंच रहे हैं
जहां हमने पृथ्वी पर जो बोझ रखा है
यदि उसे खुद नहीं हटाते तो पृथ्वी को उसे हटाना होगा।
पेड़ है धरती का अंग इनको
काट कर धरती को मत करो अपंग !
सभी का यही कहना है
कि पेड़ धरती का गहना हैं।
सूरज की गर्मी से जलती हुए
तन को मिल जाये पेड़ों की छाया !
धरती के साथ वैसा ही वेहवार करे
जैसा कि माँ आपके साथ करती है !
पहाड़ियों को खोदने से संतुलन बिगड़ रहा है,
लेकिन महसूस करें कि नुकसान आपका है
पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ।
फल से लदी डालियों से
नित सीखो शीश झुकाना !
एकता में बल है पृथ्वी को बचाने
के लिए इसका इस्तेमाल करें !
पृथ्वी हमारी माता है
ये हमारा इतिहास बताता है !
एक हरी पृथ्वी वास्तव में एक स्वच्छ पृथ्वी है !
पृथ्वी हमारी जननी है
अब हमे इसकी रक्षा करनी है !
धरती माता करे पुकार हरा भरा कर दो संसार।
अर्थ का कुछ करो नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा !
पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने के हर
कार्य के खिलाफ आवाज उठाएं !
हमारी पृथ्वी को हरा और साफ रखें !
मत काटो इन पेड़ो को इन में होती हे
जान बिन पेड़ो के हो जायेगा
हम सब का जीवन सुनसान !
बंजर धरती करे पुकार
पेड़ लगाकर करो सिंगार !
पृथ्वी की सुरक्षा हम
सब की परीक्षा !
ये हम अब सबको समझाएं संदेश
ये हम सब तक फैलाएं आओ पर्यावरण
बचाएं और धरती मां का कर्ज चुकाएं।
पृथ्वी का देखभाल करे
ये आपकी देखभाल करेगा
पृथ्वी माँ इतना अधिक रोइं
कि उनके पास खुशियों की
ज़मीन से अधिक आंसुओं के दरिये हैं !
सबकी हो एक जैसी सोच
एक पेड़ सब लगाये रोज़ !
धरती नहीं, जीवन नहीं !
हम इतने अभिमानी कैसे हो सकते हैं
यह ग्रह हमेशा से हमसे शक्तिशाली था है और रहेगा !
मुझे धरती से प्यार है !
अगर हम अपनी सीमा लांघते हैं
तो ये ग्रह बस हमें बस अपनी सतह
से मिटादेगा और खुद जीवित रहेगी !
वक्त है कुछ करने का
धरती को बचाने का !
पेड़ वो कविताएँ हैं
जो पृथ्वी आकाश पर लिखती है !
फिर से बसंत आ गया है
पृथ्वी एक बच्चे की तरह है
जिस कविताएँ अच्छी तरह से याद हैं !
पृथ्वी को बचाने हेतु आओ मिलकर करें
काम ताकि जग भर में हो हमारा नाम !
धरा नहीं होगी तो सब
धरा का धरा रह जाएगा!
पृथ्वी हमारी जननी है
अब हमे इसकी रक्षा करनी है !
जंगल सुरक्षित रखिये,
धरती को विनाश से बचाये !
अपनी मत सोचो केवल पृथ्वी से है हम सबका कल !
दोस्तों हमारी पोस्ट slogans of save earth को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद।