187+ New Slogans On Indian Army | भारतीय सेना पर नारे (2025)

slogans-on-indian-army

Slogans On Indian Army : हम सभी जानते हैं कि हमारी भारतीय सेना देश की रक्षा के लिये दिन-रात सरहद पर खड़ी रहती है। indian army देश भक्ति की सच्ची मिसाल है जो अपने प्राणों की परवाह किय बिना देश की रक्षा करते हैं। भारतीय सेना देश की आन-बान और शान है।

और इस शान को और बढ़ाने के लिए आज की विशेष पोस्ट भारतीय सेना पर नारे में हम लेकर आये हैं भारतीय सेना के जोश से भरपूर नारे, slogan of indian army in hindi, quotes for indian army in hindi, indian army slogans with images जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

indian army day

हम भारतीय सेना से सिर्फ दो लोग ही मिलने आते हैं
एक या तो वो हमारे बहुत अच्छे दोस्त होते हैं
या दूसरा वे हमारे कट्टर दुश्मन होते हैं !

Indian army quotes

indian army tagline

न मैं गिरा और न ही मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे
पर लोग मुझे गिराने में
कई बार गिरे !

109+ Famous Slogans On Independence Day In Hindi {2021}

slogan for soldiers

आतंकवादियों का माफ़ करना
या न करना ये ईश्वर का काम है,
लेकिन उन्हें ईश्वर से ​मिलाना हमारा काम है।

Army quotes

army slogan

हमारा झंडा इसलिए नहीं
फहरता की हवा चल रही होती है
ये हर उस जवान की आखिरी
सांस से फहरता है जो इसकी रक्षा में
अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है !

Read also: दबंग भारतीय फौज के स्टेटस & कोट्स

what is the motto of indian army

यदि कोई आदमी आप से कहता है
की उसे मौत से डर नही लगता है
तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा
या फिर Indian Army का जवान होंगा।

Happy army day

caption for indian army

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!

Best Bhagwat Geeta Quotes In Hindi

indian army quotes in english

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !

Happy indian army day

indian navy slogan

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करें
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।

quotes on indian soldiers

वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में भी सिमटकर मरे हैं
कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !

Indian army quotes

army day wishes

सात बार गिरकर आठवी बार उठ जाना
ये काम भारतीय सेना का जवान ही कर सकता है।

101+ Famous Love Care Quotes In Hindi For Lovers {2021}

army quotes in english

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं
आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो
मौत के साए में जो जिए जाते हैं !

National army day

best wishes for army man

हमें इस बात का अफ़सोस है
कि हमें अपने देश पर जान देने के
लिए सिर्फ एक ही जान है।

indian army day wishes

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना !

Motto of indian navy

indian army slogan in hindi

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा!

salute to indian army quotes

हर बार नींद उड़ जाती है यह सोचकर
कि सरहद पर वो बहा खून वो हमारी
नींद के लिए था।

I love indian army

9 para sf symbol

ये बात हवाओं को बताए रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना !

air force motto

मौत को बेहद करीब से चूम के आया
मैं आज फिर कब्रिस्तान घूम के आया !

Slogans on indian army day

army information

ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक दिल से !

army motivation

शांति से आप अपने घर में रह सकते हैं
जब तक कि भारतीय सेना सीमा पर तैनात है।

Indian army information

army power

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकायें
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय !

army qoutes

आसमान में हजारों सितारों के होने से
कहीं अच्छा हमारे कंधे पर दो सितारे हैं।

Indian army love

army status in english

न कोई पत्थर न लोहा है
न शोला है सभी का सम्मिलित
प्रारूप भारत का सिपाही है !

best army

सरफरोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
खून से खेलेंगे होली
अगर वतन मुश्किल में है !

Army thoughts

bsf motto

तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश
करोगे हम भारतीय सेना तुम्हारे घर
में घुस कर मारेंगे।

defence forces of india

भारतीय सेना का युद्ध कौशल है
बेजोड़ भारतीय सेना की शक्ति
शौर्य का नहीं है तोड़ !

future of indian army

जिनके होठों पे हंसी और पांव में छाले होंगे
हां वही लोग मेरे वतन के चाहने वाले होंगे !

happy indian army day quotes

हमारा जीना संयोग हो सकता है
पर हमारा प्यार हमारी पसंद और
हमारा दुश्मन को मारना हमारा व्यवसाय है।

i love my indian army

पूरी दुनिया में यदि कही दुःख और आपदा
की घड़ी आती है तो सबसे पहले भारतीय
सेना की ही याद आती है !

iaf motto

शांति से आप अपने घर में रह सकते है
जब तक की भारतीय सेना सीमा पर तैनात है!

indian air force slogan

हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
“जय हिंद”

indian army day pic

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं !

indian army day picture

हम हाथ मिलाना भी जानते है
उखाड़ना भी हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी !

indian army details

अगर मैं आगे बढ़ता हूं तो हो सकता है
कि मैं मर जाऊ, और पीछे हटू तो मेरे तिरंगे का अपमान है
इसलिए हम भारतीय सेना का हमेशा आगे बढना ही बेहतर है।

indian army dialogue

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे।

indian army motivation

हम पूरे दमखम से जीतने के लिए लड़ते हैं,
क्योंकि जंग में कोई भी दुसरे स्थान पर नहीं आता है।

indian army motivational quotes

आप जैसा कोई नहीं है क्या करें तुलना यहाँ,
सबको लेकर बढ़ चले हो ऐसा होता है
कहाँ एक मंच पर साथ आते भूल जाते हैं
स्वार्थ सब भेदभाव सब छूट जाता बन जाते हैं
जवान जब !

indian army personnel

आसान नहीं फौजी कहलाना जज़्बात
पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है !.

indian army quotations

यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है,
हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने
के लिए 24 घंटे खड़े हैं।

indian army status in english

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक
ही हो वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है !

indian army strength

भारतीय सैनिक लड़ता है, इसलिए नहीं कि
वह अपने सामने वालों से नफरत करता है
बल्कि वह अपने पीछे वालो से प्यार करता है।

indian army strength 2021

यदि हमें अपना शौर्य सिद्ध करने से पहले
मृत्यु भी आ जाये तो निश्चित ही मृत्यु भी
हमारा शिकार बनेगी।

indian army thoughts

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी शहीदों
को नमन जय हिंद जय भारत !

indian army war

गुज़ारिश है इन हवाओं से आज ज़रा तेज बहें
बात मेरे देश की शान ‘तिरेंगे’ के लहराने की है।

indian messages

देश की महक अब मेरे कपड़ों से आने लगी है
अब तो मेरी धड़कन भी जय हिन्द गाने लगी है।

indian military equipment

कश्मीर में सर्दी नहीं होती मुंबई में गर्मी में नहीं
होती हम भी घर जा के हर त्यौहार मनाते
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती !

message for soldiers

जिक्र अगर असली हीरो का होता है
तो जुवां पर नाम इस देश के वीरों का होता है।

national army day of india

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और
गर्व ज्यादा होता है ऐसे सपूतों को जन्म
देकर मां का कोख भी धन्य हो जाता है !

navy motto

कोमल और मानवीय रहना यह मेरा स्वाभाव है,
पर याद रहे जब देश के रक्षा का सवाल हो
मैं सबसे घातक और शक्तिशाली हूँ।

para sf motto

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं !

proud army quotes

एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो
जाये कहलाता जवान ही है।

proud of indian army

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है
हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें !

proud to be indian army

न वर्षा में गले न सर्दी में कांपे न गर्मी
से तपें हम फौजी इस देश की शान है।

service before self meaning in hindi

कुछ लक्ष्य इतने योग्य हैं
कि असफल होना भी गौरवशाली है!

short army quotes

सलाम हैं इस देश की सेना को जो देशवासियों
की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं
अपनी नींद खो कर हमें बेखौफ सुलाते हैं।

soldiers day

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !

thanks to indian army quotes

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की
उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

thoughts on soldiers

भारतीय सेना में पराक्रम है
अपार भारतीय सेना दुश्मन को
धूल चाटाने के लिए है बेक़रार !

types of army

भारतीय सेना में सवासौ 125, करोड़ नागरिको
का शक्ति का संचार राष्ट्र की सेना दुश्मन के
इरादे ध्वस्त करने को बेक़रार !

war slogans

भारतीय सेना के इरादे है बुलंद भारतीय सेना
दुश्मन का कर देगी नेश्तानबून्द !

respect indian army quotes

भारतीय रक्षा एजेंसी है
चाक चौबंद भारत माता की रक्षा
के लिए चौबीस घंटे है मुस्तैद !

what is the motto of indian air force

यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं है
तो वह या तो झूठ बोल रहा होगा या
फिर वो गोरखा ही होगा।

when is indian army day

देश की रक्षा करना है
हर नागरिक का कर्त्तव्य !

army day quotes in english

सेना का मनोबल देश का हर नागरिक करे ऊँचा
भारतीय सेना का कद है आसमान जैसा ऊँचा |

happy army day quotes

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !

salute indian army quotes

तू शहीद हुआ, तो न जाने, कैसे तेरी माँ सोयी होगी
लेकिन एक बात तो तय है कि तुझे लगने वाली
गोली भी सौ बार रोयी होगी।

salute to soldiers quotes

आतंकवाद की जड़े दुश्मन
के देश में है गहरी भारतीय सेना ने
आतंकवादियो को नुकसान पहुचाया है भारी !

army day quotes in hindi

हमें कोई जीत नहीं सकता क्योंकि
डरना तो हमने सीखा ही नहीं।

big salute to indian army quotes

अगर आपको जिंदगी में कभी निराशा होती है,
तो सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय फौज के बारे में सोचे।

indian army quotes in telugu

करता है तू छिपकर का हमला ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा ये समझना तेरी अब नादानी है !

inspirational indian army quotes

यदि तुम हमारे सेना के एक जवान को मारोगे
तो हम तुम्हारे 1 के बदले 100 को मारेगे !

दोस्तों हमारी पोस्ट slogans on indian army को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद।