दोस्तों आज के आर्टिकल slogans on air pollution in hindi में हम आपके लिये लेकर आये हैं वायु प्रदूषण पर बेहतरीन नारे, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि वायु प्रदूषण सिर्फ भारत के लिये ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिये एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां उत्पन हुई हैं। मानव जीवन के लिये शुद्ध हवा का होना आवश्यक है। slogans on air pollution in hindi के जरिये आप लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकते हैं।
शुध्द हवा की जरूरत है
क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत है !
Slogans On air pollution
हमें चाहिए स्वच्छ, सुन्दर, शुद्ध, हवा !
152+ New Slogans On Nature In Hindi
आओं सब मिलकर कसम ये खाये
वायु प्रदूषण से जीवन बचाये !
air pollution
वायु प्रदुषण को रोको,
अपने बच्चो के भविष्य की और देखो !
कुछ पाने के लिये हमने
कीमत कितनी चुकाई अपनी
सांसो को खुद हमने जहेरली
हवा दिलाई !
Best slogans on air pollution
पड़े लगाओ, शुद्ध
हवा पाओ,
इस धरती को स्वर्ग
बनाओ !
शुद्ध हवा बच्चों को,
तो ब्रेक अपने वाहन को !
Slogan on air pollution in hindi
प्रदुषण जो तेजी से बढ़ रहा है,
नई नई बीमारियाँ पैदा कर रहा है !
कंपनीयो की चिमनियों से निकल रहा है
धुआं ये है इंसानों की ज़िंदगी के लिए
एक बड़ा जुआ !
Poster on air pollution with slogan in english
मत काटो इन पेड़ो को इनमे भी तो
है जान है, इसीलिए शुद्ध हवा के
लिए आज आम इंसान परेशान !
पेड़ तेजी से कट रहे हैं,
इंसान के आयु घट रहे हैं !
Construct two slogans each on air water and soil pollution
वायु प्रदुषण एक समस्या है,
हमें इसे जड़ से मिटाना है !
मनुष्य का स्वार्थ करे वनों
का नाश स्वच्छ वायु से
वंचित है प्रत्येक प्राणी
आज !
Poster on air pollution with slogan
पृथ्वी लाखों वर्ष पुरानी
प्रदूषण से ना पहुंचाओ
इसको हानि !
नित नए हो रहे अविष्कार प्रदुषण
बढ़ा रहे लगातार रोकना है अगर
प्रदुषण बढ़ने की गति तो उपयोग
में लानी होगी अपनी मति !
Slogans on air pollution with pictures
कूड़ा और प्लास्टिक जो लोग
भी जलाएंगे प्रदूषण के कारक
बन जाएंगे !
शुद्ध हवा की जरूरत हैं
क्योंकि जीवन ख़ूबसूरत हैं !
Slogan on air pollution in english
हरी भरी हो धरती हमारी
स्वच्छ पर्यावरण में हो
परवरिश हमारी !
वायु प्रदूषित होने से बचाना है
यही फर्ज़ निभाना है !
Slogan on pollution
सारी धरती करे पुकार
पर्यावरण का रखे खयाल !
सांसो को भी मिल नहीं रहा शुद्ध
हवा का झोंका सोचों कोन कर
रहा है किसके साथ धोका !
Air pollution quotes
अगर काट डालोगे पेड़ तो
वायु के बिना हो जाओगे
एक पल में ढेर !
तरक्की के ख़ातिर हमने बहुत
बड़ी कीमत चुकाई है
अपने ही हाथों से हमने हवा को
जहरीली बनाई हैं !
Slogan on noise pollution
प्रदुषण बढ़ रहा लगातार
फैक्ट्रिया जो खुल रही कई
हज़ार !
स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी
तो स्वास्थ नहीं बचेगी
Air pollution poster
वायु प्रदुषण बढ़ रहा है
नई बीमारियाँ ला रहा है !
मन में ये संकल्प बना लें
देश को वायु प्रदूषण से
मुक्त बना लें !
Earth day poster drawing
कुछ पाने के लिये हमने कीमत
कितनी चुकाई अपनी सांसो
को खुद हमने जहेरली हवा
दिलाई !
विकास और विज्ञान की ये
कैसी हवा आयी खुद के
हाथो से हमने खुद की
चिता सजाई !
Environment day slogans
तरक्की की क्या हमने गढ़ी
कहानी हैं वायु प्रदूषण ही
इसकी सबसे बड़ी निशानी
हैं !
स्वच्छ वायु के लिए हमें कुछ कर
दिखाना होगा
इन पेड़ों बाग़-बगीचों को कटने से
हमें बचाना होगा !
Environmental pollution drawing
वायु प्रदुषण को रोको,
अपने बच्चो के भविष्य की और देखो !
चारों तरफ बढाओ जागरूकता
शुद्ध वायु दे जीवन रक्षा !
जागो तुम जागेगा भारत
शुद्ध वायु पायेगा भारत !
Land pollution drawing
स्वच्छ और निर्मल हवा अपनाना
रोगों से जन जीवन को है बचाना !
वायु प्रदूषण को मिलकर
हटाओं, आओ सब मिलकर
ढेर सारे पड़े लगाओ !
मनुष्य के स्वार्थ ने बनों का किया नाश
तुम ऐसा भूल करने का मत करों प्रयास !
Pollution quotes
शुध्द हवा की जरूरत है
क्योकि जीवन बहुत
खुबसूरत है !
जागो और जगाओ हर एक
साँस को स्वच्छ बनाओ !
मत करो ऐसा कोई भी अविष्कार
जो फैलाये पर्यावरण में विकार !
Poster on environmental pollution
पेड़ हो रहे है तेजी से
कट मनुष्य की आयु में
हो रही है घट !
वनों का पूरी तरह किया नाश
तुम ऐसा भूल करने का मत करो
प्रयास !
जो तुम नही जागें इस पल,
तो शुद्ध हवा नही मिलेगी कल !
प्रदूषण का ये जहर, लगा
रहा है पर्यावरण पर ग्रहण।
पेड़ लगाओ नयी पीढ़ी को बचाओं
और वायु प्रदूषण से देश बचाओं !
स्वच्छ हवा जो है पाना
तो सबको है पेड़ लगाना !
बुद्धिमान बनो,
हरियाली को बढ़ने दो !
अपनी सांसो के लिए प्रकृति को
है हमें हरा भरा बनाना !
आने वाले कल के लिए पेड़ों को है
बचाना
प्रकृति को फिर से हर-भरा है बनाना !
वायु आती हमारे काम दूषित
करके न करों इसे तमाम !
पेड़ पौधे लगाना है
अगर शुद्ध हवा जो
पाना है !
पर्यावरण प्रदूषण एक बुराई है
कइयों ने इस से अपनी जान
गवायी है !
चलो भाई आज एक काम करें
वायु प्रदूषण को साफ़ करें !
वृक्ष धरा का आभूषण है
दूर ये करता प्रदूषण है।
बढ़ते हुये धुएँ से है सब परेशान
दुर्लभ हुयी शुद्ध हवा मुश्किल में
हई है मनुष्यों की जान !
एक प्रदूषण गन्दा जल भी है
भूल गए इसकी जरुरत कल
भी है !
हवा नहीं जो शुद्ध मिलेगी
कैसे फिर ये सांस चलेगी !
महान है प्रदूषण को मिटाने की
सोच फिर आगे आने में कैसा
संकोच !
वायु प्रदूषण जो कम है करना
हरित क्रांति के लिये अब
होगा लड़ना !
आओ मिलकर संकल्प करें
निराला प्रदुषण मुक्त हो
पर्यावरण हमारा !
प्रदूषण को अपनायेंगे
तो मौत को गले
लगाएंगे।
स्वच्छ वायु की जब करोगे
रक्षा तभी रहेगा जीवन
अच्छा !
प्रकृति का दम घुटता हैं
जब पर्यावरण प्रदुषण
बढता है !
पर्यावरण के लिए यह समस्या
विशाल, प्रदूषण बन गया है
लोगों के जी का जंजाल।
अधिक वायु प्रदूषण का,
कोई समाधान नहीं !
हर रोग की एक दवा, स्वस्थ
पर्यावरण की स्वच्छ हवा !
समाधान का हिस्सा बनें न कि
वायु प्रदूषण का हिस्सा !
वायु प्रदूषण के खिलाफ
एक क्रांति शुरू करें !
गन्दी हवा खाओगे गन्दा जल
पिओगे, प्रदूषण के साथ ही
कल जिओगे।
Slogans On Air Pollution in hindi
वायु प्रदूषण को मार डालो !
हमारी पोस्ट slogans on air pollution in hindi को पढ़ने के लिये आपका घन्यवाद। हमें उम्मीद है कि ये कोट्स आपको बेहद पसंद आयेंगें।