291+ Sad Quotes in Hindi | BEST सैड कोट्स हिंदी में [2025]

Sad Quotes in Hindi : दोस्तों जिंदगी कभी हमारे सामने ख़ुशी की बौछार लेकर आती है तो कभी गम का अँधेरा। कई बार ऐसा होता है जब हम किसी सख्स से बहुत प्यार करते हैं और उनसे किसी कारणवस दूर हो जाते हैं। तो हम बहुत अजीब सा महसूस करते हैं, दिल टूट सा जाता है। तो ऐसे में हम सैड कोट्स स्टेटस को गम में अपना सहारा बनाते हैं।

इसलिए इस पोस्ट सैड कोट्स को पढ़िए और अपने किसी खास के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Sad quotes in hindi

दर्द के अंगारों में जलता है मेरा दिल
जब तुझे खो देने का डर सताता है।

अपना जिसे माना उसने हमेशा जताया है
मुझसे ज्यादा कोई और उसे भाया है..!!

दुख दर्द पीड़ा यह तो अब आम है
हमारे अपने शख्स ने ही किया हमें बदनाम है..!!

sad quotes in hindi

ख़ुशी सुख चैन सब लापता है
और तू मेरे पास नहीं
ये इससे भी बड़ी खता है..!!

feeling sad quotes in hindi

जो इंसान किसी को टूट कर चाहता है
वह टूट कर ही रह जाता है..!!

sad quotes in hindi1

एक शख्स है जो जान से भी ज्यादा प्यारा है
छोटी सी गलतफहमी के रहते मैने उसे भी हारा है..!!

sad attitude quotes in hindi

दर्द वह है जो अंदर ही अंदर चुभता है
बाहर से दिखने वाली तो हंसी होती है..!!

दर्द में दिल आँखों में आंसू रुबानी है
ये सब उस बेवफा शख्स की मेहरबानी है..!!

sad quotes for life in hindi

वो लड़का भला किसी का क्या कुछ बिगाड़ेगा
जिसका सब कुछ बिगड़ चुका हो..!!

महबूब मेरा बड़ा बेरहम है
न भरपूर इश्क़ करता है
न ही खुद से दूर करता है..!!

Alone sad quotes in hindi 

sad quotes 1

कब तक मेरे जिस्म को नोचेगा
फूल की तरह रखता था मेरा प्रियतम मुझे..!!

sad quotes 2

बेवफाओं की इस दुनिया में संभाल कर चलना
मोहब्बत सीखाकर यहां मरने के लिए छोड़ देते हैं लोग..!!

मोहब्बत इतनी है कि बस तू चाहिए
और नफरत इतनी है कि तू चाहिए भी नहीं..!!

sad quotes 3

अपने मतलब की बात तो सब समझते हैं
बात दूसरे की हो तो अनजान बनते हैं..!!

sad alone quote in hindi

हमारी गलती तो बस इतनी सी थी
हमने ख्वाब देखा था उनके साथ
उम्र भर जीने का..!!

sad quotes 4

दिल में जगह बनाकर दिल मेरा तोड़ दिया
हमसे बेहतर मिलते ही उसने हमें छोड़ दिया..!!

sad quotes 5

लौट कर नहीं आएंगे वह कभी
उनको कीमती लम्हे मुफ्त में जो मिले थे..!!

यह फैसला था खुदा का या नजर लगी जमाने की
दूर हम तुमसे उतना ही हो गए
जितना कोशिश की पास आने की..!!

Very heart touching sad quotes in hindi

2 line sad quotes in hindi

जब मुझे उसकी सच्चाई मालूम हुई
मुझे खुद नफरत होने लगी
खुद की पसंद से..!!

sad quotes 7

कोई नहीं समझेगा हमने हंसकर
खुशियों को जुदा किया है
हमने अपनी मोहब्बत को
अपने हाथों से विदा किया है..!!

sad quotes 8

थक चुके हैं इस बेजान सी ज़िन्दगी से हम
ना ही तेरी याद जाती है
और ना ही मौत आती है..!!

sad quotes 9

उसके सिवा मन में कोई भाया ही नहीं
उसकी तरह रूह में कोई
समाया ही नहीं..!!

Emotional sad quotes in hindi

sad quotes 10

मैं कसम साथ जीने की खाने ही वाली थी
और उसने बात कपड़े
उतारने की कर दी..!!

सब कुछ संभाल लूंगा कहने वाले लोग भी
अक्सर तन्हाई में अकेलापन महसूस करते हैं..!!

sad quotes 11

तुम्हे खोने के ख्याल से भी रोना आ जाता है
अगर तुमने छोड़ दिया
तो क्या हाल होगा..!!

sad quotes 12

मोहब्बत का अंजाम होता है धोखा
वह एक बार सबको मिलता है..!!

sad quote hindi63

किसी इंसान को इतना भी खास ना बनाना
कि उसका हर झूठ तुम्हें सच लगने लगे.!!

sad quote hindi62

भरोसा उठ जाए तो रिश्ता तोड़ देना चाहिए
दोबारा जोड़ने से उसमें गांठ रह जाती है..!!

sad quotes 15

हंसता था जो शख्स कभी दिल खोलकर
अब रोता है वह शख्स दिल खोलकर..!!

किसी के लिए ऑप्शन बनने से अच्छा है
उसकी लाइफ से ही दूर हो जाओ.!!

हमें कोई भी खा ले हम वह खीर नहीं
अब सिर्फ पैसे से प्यार है
जिंदगी में कोई हीर नहीं..!!

कई रातें रोई है एक शख्स के लिए
दुआ करता हूं वह शख्स
कभी ना रोए किसी के लिए..!!

तेरे बिना अब बात भी गुनाह लगती है
खामोशी से ही अब दिल की सदा निभानी है।

दिल लगाया था तुमसे और तुमने तोड़ दिया,
अब मोहब्बत के नाम से भी दिल कांपता है।

खुद को खो दिया हमने दूसरों को पाते-पाते
और लोग कहते हैं कि हम बदल गए।

अपनी मोहब्बत को हमसफर बनाने की खुशी
बस उसी खाई को चाहते चाहते
आज हम खुशी से दूर जी चले है ।।

नैनो का पानी तेरी याद में सूख गया
हम इतने तो बुरे नहीं थे
जितना तुम मुझसे रूठ गया.!


Final words on Sad Quotes in Hindi


दोस्तों अगर आपकी अपने हमसफ़र के साथ किसी कारणवस लड़ाई हुई है। और आप बहुत दुखी हो तो इस पोस्ट में लिखे sad quotes in hindi आपके बहुत काम आये होंगे। इन्हे अपने लवर और सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करना। पोस्ट आपको कैसी लगी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताएं।