181+ Romantic Shayari For Love birds {Hd Photos} 2025

Romantic shayari in Hindi : दोस्तों जब किसी इंसान को सच्चा प्यार मिल जाता है तो उसके खुशी की कोई लिमिट नहीं रहती है। समय के साथ-साथ जब प्यार और गहरा होने लगता है, तब उस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ रोमांस भी बढ़ने लगता है। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उनके सामने अपने रोमांटिक तरीके को दिखाकर उनके लिए प्यार जताना चाहते हैं। तो

आज रोमांटिक शायरी हिंदी की पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसी रोमांटिक शायरियां साझा करने जा रहे हैं। जो आपके और आपके पार्टनर के बीच रोमांस को दुगना बढ़ा देगा। इसीलिए Romantic kiss shayari को अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें। ताकि आपके दिल में जो उनके लिए फीलिंग है उनके सामने जाहिर हो सके।

Romantic shayari

सच्चा प्यार तो वही है जो आंखों
से आंसू बहने ना दे और कभी भी
प्यार को तनहा अकेले रहने ना दे..!!

जिंदगी का पहला DREAM तुम हो
बाकी के DREAM हम दोनों पूरे करेंगे..!!

बिना तुमसे बात किए रहा नहीं जाता
और जब तुमसे बात करो
तो कुछ कहा नहीं जाता..!!

romantic shayari

मौसम की रिमझिम बरसात
और हाथों में मेरे तेरा हाथ
HYY कितना सुकून मिलता है..!!

अपनी सारी उमर आपके हवाले करते है
हम आपसे जी जान से मोहब्बत करते है..!!

तेरे लवों को चूमकर जताना है
कितना प्यार है तुमसे ये तुम्हे बताना है..!!

sad romantic shayari

तुम्हारे जुल्फों को सवारते हुए तुम्हें प्यार करूं
हाय तेरी यह अदा कैसे तुझे प्यार करूं..!!

Romantic shayari in hindi

romantic shayari pt 1

बात बात पर मेरे लिए उसकी
आंखों से छलकते आंसू
बार-बार मुझे दौलतमंद बना देते है..!!

romantic shayari for bf in hindi

एक दिन हम पति-पत्नी बन जाएंगे और
फिर छुप-छुप के मिलना बंद..!!

barish romantic shayari

आम से भी ज्यादा रसीले होंठ है मोहतरमा के
अब तू ही बता मैं इन्हें चूमु नहीं तो क्या करूं..!!

romantic love story shayari

तरसती हु तुम्हारी बाँहों के स्पर्श को
एक बार गले लगा के ये तमन्ना पूरी कर दो..!!

romantic lip kiss shayari

तेरी सादगी पे ये आशिक दिल हारने लगा है पता नहीं
कैसे तुम्हे मन ही मन प्यार करने लगा है..!!

romantic shayari

शर्तों में कहां हुआ है इश्क आपसे
यह जीवन भी आपका
और हम भी आपके..!!

romantic love shayari

चांद सा चेहरा और उस पर भी तिल है
सादगी में ही वो लगती कातिल है..!!

Husband romantic shayari

romantic shayari24

काश कोई ऐसा दिन भी आए
जब मेरा पूरा दिन
JAAN तुम्हारे साथ गुजर जाए..!!

romantic shayari for bf 1

लकीरों का तो पता नहीं कितनी खास है
पर मोहब्बत जिनसे है वह लाजवाब है..!!

romantic shayari for husband 1

अपने भारत में शादी हो या सरकार
सबको एक साल के अंदर
खुशखबरी चाहिए..!!

two line romantic shayari in english

आज मीठा खाने का बहुत मन कर रहा है
आपकी इजाजत हो तो
आपके होठों को चूम लूं..!!

romantic lip kiss shayari

सारी दुनिया की खुशी एक तरफ
और जब तुम मुझे
जान कहकर पुकारो वो खुशी एक तरफ..!!

gujarati romantic shayari

ना जाने कब वो रात होगी
जब तेरे घर के सामने मेरी बारात होगी..!!

husband romantic shayari

हमारे प्यार की सच्ची होगी कहानी
जिसमें शामिल होंगे
आप मैं और हमारी निशानी..!!

Famous romantic shayari in hindi

romantic shayari in hindi

खुद से भी ज्यादा तुमसे प्यार है
क्या तुझे इतना भी नहीं एहसास है..!!

romantic boyfriend love shayari

कैसे मान लूं मोहब्बत एक दफा होती है
तुझे जितनी दफा देखू उतनी दफा होती है..!!

punjabi romantic shayari

उनकी नजरों से हमारी नजरें क्या मिली
हमारी नजरों से
उनके सिवा सब नजरअंदाज हो गए..!!

romantic shayari for gf

जिसके कजरारे काले नैना है
वह कोई और नहीं मेरी लैला है..!!

romantic shayari in english

कितना कम पड़ जाता है यह वक्त
तुम और मैं जब भी मिलते हैं..!!

romantic good morning shayari

लोगों से सुना था कि जिंदगी खूबसूरत होती है
मुलाकात आपसे हुई तो यकीन हो गया..!!

romantic mohabbat shayari 1

तुझे देखने भर से मेरी तबीयत ठीक हो जाती है
अब इससे ज्यादा इश्क का क्या सबूत चाहिए..!!

romantic true love love shayari

लाइफ में तुम इतनी स्पेशल हो
कि अगर तुमसे बात हो जाए
तो दिल को सुकून मिलता है..!!

wife husband romantic shayari

खुद से ज्यादा आप पर भरोसा करके
हमने थामा है हाथ आपका
मेरे भरोसे को हमेशा बनाए रखिएगा..!!

kiss first kiss romantic shayari

जरा भी नहीं देखेंगे किसी और को
तुमको पाकर मतलबी हो जाएंगे हम..!!

तुम्हारी हर एक अदा से हमें प्यार है
इसीलिए हमें उम्र भर
सिर्फ तुम्हारा इंतजार है..!!

वो दूरियाँ जो कभी हमें करीब लाती थीं,
अब वही दूरियाँ हमें दूर कर गईं,
प्यार में जो ख्वाब थे, सब टूट गए,
और अब हम बस यादों में सिमट गए।


Final words on Romantic Shayari


दोस्तों romantic shayari की इस बेहतरीन पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यहां पर लिखी सभी शायरियां एकदम यूनीक और रोमांटिक है। अगर आपको मेरी यह शायरियां पसंद आई हो तो इस पोस्ट को आगे अन्य लोगों के साथ जरूर साझा करें।