273+ Romantic Quotes in Hindi | TOP रोमांटिक कोट्स हिंदी {2025}

Romantic Quotes in Hindi for GF : दोस्तों भगवान ने हमें जिंदगी बहुत की खूबसूरत तोहफा दिया है। आये दिनों हम किसी ना किसी के साथ रिलेशनशिप में आ ही जाते हैं। और यह रिलेशनशिप आगे बढ़कर शादी के रूप में उभरकर आता है। और शादी के बाद अगर रिश्ते में रोमैंस ना हो तो ज़िन्दगी एक सुखी डाली की तरह हो जाती है।

इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए 400+ रोमांटिक कोट्स लिखी हैं। जिन कोट्स और शायरियों की मदद से आप अपने लाइफ पार्टनर या अपनी गर्लफ्रेंड के बिच रोमांस को बढ़ा सकते हैं। तो दोस्तों इसे अंत तक पढ़ो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है।

Romantic quotes in hindi

रात फलक पर चांद की
नुमाइश भी फीकी पड़ गई
क्युकी मुझे ख्याल
तेरी कत्थई आंखों का आया था !

बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती हैं
कहीं शहर से पहले हमारा घर ही
ना डूब जाए !

वक्त तो बहुत गुजारा तुम्हारे साथ पर फिर
भी पता नही क्यू हर वक्त याद आते हो तुम!

romantic-quotes-hindi

बस यही चाहता हूं बरसों से
वह आज हो जाए
वह मुझसे टकराए और
मौसम खराब हो जाए !

best romantic quotes in hindi

तुम्हारे होठों को चूमकर तुम्हें बताना है
हमें तुमसे मोहब्बत है यह जताना है..!!

26 1

गुलाबी होंठ रंग तेरा सांवला है
तभी तो यह छोरा तेरे पीछे बावरा है..!!

romantic quotes in hindi

दिल में एक बात है,
आज तुम्हें बताते हैं।
हम तुम्हें अपनी जान से भी,
ज्यादा चाहते हैं।

Romantic quotes in hindi two line

romantic quotes hindi36

इस कदर मुझमें समाने लगी है
उसकी खुशबू मेरे बदन से आने लगी है
कैसे भुलाऊं मैं अब उसको जो रात दिन
मेरे ख्वाबों में आने लगी है !

romantic lines for gf in hindi

जुल्फें तेरी जुल्म करती है मुझ पर
जान तेरी आंखें मुझे सताती है
उफ्फ झुमके के यह हसीन नखरे
कमबख्त आवाज देकर बुलाती है !

romantic quotes hindi34

उसे पायल की क्या जरूरत है?
उसके पैर का,
वो काला धागा ही बहुत है!

romantic lines in hindi

तुम्हारी हर सुबह में हो खुशियां भरी,
हर रोज करते हैं हम दुआ यही
गुड मॉर्निंग!

romantic quotes hindi32

लम्बी सुहानी रात हो या न हो पहले जैसी
बात हो या न हो
आपसे प्यार हमें हमेशा रहेगा..!!

romantic quotes for girlfriend

कैसे समझे तुमको
बिल्कुल हो साइंस की chemistry
हम ठहरे हिंदी के बुड़बक
मुश्किल लगती है entry.

romantic quotes hindi26

आशिकों से ज्यादा तो
टेडीबियरो की मौज है
उनकी माशूकाओं की बाहों में
सोते हर रोज है !

Romantic valentine day quotes in hindi

romantic lines for boyfriend in hindi

तुम्हारे प्यार के नशे के सामने
बियर का नशा भी फीका है क्या करें जाना
तुम्हारा प्यार करने का तरीका ही इतना तीखा है..!!

romantic quotes hindi28

काश इस खुशनुमा मौसम में वह मेरे करीब होती
फिर हर सुबह बेईमान और राते बतमीज होती..!!

romantic thoughts in hindi

आज तुझे इतना प्यार जताएंगे
की बेशर्मी को भूलकर
मोहब्बत की सारी हदें पार का जाएंगे..!!

romantic quotes hindi30

चॉकलेट तो तुझसे मिलने का
बस एक बहाना है
चाशनी सा है इश्क तेरा बस
इसमें डूबते जाना है !

romantic true love quotes in hindi

तुम्हारे प्यार में पागल हो गया हूं
अब तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता
बेकरारी इस कदर बढ़ गई है
कि kiss किए बिना रहा नहीं जाता !

romantic quotes for him in hindi

तुम मोहब्बत की चाय पिलाती रहो,
हम इश्क का स्वाद लेते रहेंगे!

romantic mood quotes in hindi

तेरे रुखसार का तिल किसी
शमशीर से कम नहीं
हुस्न की दौलत दिखाकर
क़त्ल- ए-आम करती है !

Romantic quotes in hindi for bf

lovely romantic quotes in hindi

मेटी एक Pyaari सी विश पूरी
करोगे रोज़ सोने से पहले किश करोगे!

romantic love quotes for her

उन जूतों की लेस
हमने आज भी संभाल रखी है
जो कभी अचानक
आपकी अंगुलियों के
लम्स से रोमांचित हो उठी थी!

romantic eyes quotes in hindi

तुम तनहाइयां बक्सों
मुझे वो भी मंजूर है
बस कह देना दिल से दी है !

कठिनाइयों का कोई साइज नहीं होता
वह हमारे सोचने की क्षमता से
छोटी या बड़ी होती है.!


Final words on Romantic quotes in Hindi


दोस्तों romantic quotes in hindi की ये पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा। आशा करते हैं आपको बहुत अच्छा लगा होगा। इसलिए दोस्तों अगर हमारी साइट पर नए हो तो आप इसी तरह और भी कई सारे टॉपिक पर कोट्स, स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो हमारी साइट पर आप रोज़ कीजिए। इसके साथ-साथ आप हमें facebook, instagram, pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं। धन्यवाद।