237+ Motivational Shayari | BEST मोटिवेशनल शायरी स्टेटस (2025)

Motivational Shayari : दोस्तों जीवन में सफलता के लिए सच्ची मेहनत और लगन की जरुरत होती है। कई बार ऐसा होता की हम अपनी मंज़िल को पाने ही वाले होते है पर परिस्थितियों के अचानक बदलने के कारण हम सफलता से कुछ समय के लिए दूर हो जाते हैं। इस समय मंज़िल हमारे हौसलों को आजमाती है। कई लोग इन कठिन परिस्थितियों की वजह से हारकर मेहनत छोड़ देते हैं और हताश हो जाते हैं।

इसलिए हौसले बनाये रखने और मेहनत को सुचारु रखने के लिए आज की पोस्ट में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं Life motivational shayari आप इन शायरियों को पढ़िए। ये आपको मोटीवेट करेंगी जिससे आप अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे।

Motivational shayari

जब तक आप खुद को मोटिवेट नहीं करोगे
तब तक कोई भी आपको
मोटिवेट नहीं कर सकता..!!

थककर ना बैठ ए मुसाफिर राहों में
बस थोड़ी मेहनत और
फिर मंजिल होगी बाहों में..!!

पता है एक दिन सबको
मिट्टी में मिल जाना है
पर इससे पहले कुछ करके दिखाना है..!!

motivational shayari

उम्मीद दूसरों से रखोंगे तो निराशा मिलेगी
खुद से रखोगे तो मिलेगी आशा और सक्सेस..!!

motivational long shayari in hindi

आपका सम्मान खुद से ज्यादा करेंगे लेकिन
किसी भी हाल में अपने स्वाभिमान
के साथ समझौता नहीं करेंगें..!!

good morning motivational shayari

राहों में मुश्किलों भरी धूप तो होगी
यह जानते हुए भी सफर तय करोगे
तो मंजिल का मिलना तय है..!!

motivational shayari on teacher2

निरंतर प्रयास ही सफलता की सीढ़ी है
बिना इसके सफलता अधूरी है..!!

Success motivational shayari

motivational love shayari in hindi

लाइफ में चॉइस रखना बेवकूफी है
मेहनत जो करे वही रसूफी है..!!

लालच कामचोरी करना बुरी बला है
मेहनत करने में ही सबका भला है..!!

motivational shayari with emoji

जिद्दी होकर परिश्रम करो
सफलता घुटने टेक कर तुम्हारे कदमों में आएगी..!!

motivational quotes in hindi shayaris

जिंदगी हर घड़ी बनवास है
इस बनवास से निकलने का रास्ता
खुद ही बनाना होगा..!!

motivational attitude shayari

चारों तरफ एक ही बात की
बंदा हद से ज्यादा छा रखा है
अरे क्यों दबे किसी से किसी के
बाप का लेके थोड़ी खा रखा है..!!

army motivational shayari

दुनिया ने जिम्मा लिया है तुम्हें गिराने का
तुम भी ठान लो खुद को ऊपर उठाने की..!!

upsc motivational shayari

अगर सफलता तुम्हारे लिए
सांस लेने जितनी जरूरी है
तो यकीनन तुम इसे पाकर ही रहोगे.!!

Motivation shayari

student motivational shayari

रास्ते अच्छे हो या बुरे हो
जिन्हें मंजिल से प्यार होता है
वह रास्तों की परवाह नहीं करते..!!

shayari for motivation

बैठो मत तुम्हारी हार नहीं हुई
रुको मत अभी मंजिल पार नहीं हुई..!!

2 line motivational shayari

जिसके पास मेहनत लगन और आश है
वो इंसान हर इम्तिहान में पास है..!!

motivational shayari in hindi

अगर मेहनत को बेस्ट फ्रेंड बना लिया जाए
तो कामयाबी दोस्त बनकर ही रहती है..!!

motivational shayari in hindi 2 line

जिस व्यक्ति के पास अनुशासन अनुभव और ज्ञान हो
उसकी उम्र नहीं देखनी चाहिए क्योंकि
जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण चीजे उसके पास है..!!

success motivational shayari

फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते रहें
अपनों के संग..!!

Best motivational shayari

self motivation motivational shayari

धूप हो या छांव थकना मना है
अगर मोटिवेशनल ऐसा हो
तो मंजिल मिलन निश्चित है..!!

love motivational shayari 1

जो करना है खुद से करो क्योंकि
सबके Role और Gole अलग-अलग है..!!

जो लोग हार मान लेते हैं,
वो कभी सफलता की कहानी नहीं लिखते।

अपनी पराकाष्ठा को और लक्ष्य को देखते हुए
उसी का चिंतन करना लक्ष्य को
मिलने में आपकी सहायता करता है।


Motivational Shayari


मेरे सभी दोस्तों मैं आप सभी से उम्मीद करती हु की आज की motivational shayari आपको बेहद पसंद आयी होगी। आपको इस पोस्ट में कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आयी कमेंट करके जरूर बताएं। और यदि पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। धन्यवाद।