311+ Love Status in Hindi For WhatsApp | लव स्टेटस फोटोस [2025]

Love Status in Hindi : प्यार का सीधा सम्बन्ध हमारी आत्मा से होता है क्युकी जिसे हम सच्चा प्यार करते हैं वो शख्स हमें अपने दिल के सबसे करीब लगता है। प्यार में दुःख और सुख दोनों की अनुभूति होती है लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को यकीन दिला सके की आप उनसे बेहद प्यार करते हैं तो आपके लव लाइफ में दुःख का आना नामात्र हो जाता है। 

इसके लिए आप हमारी आज की इस पोस्ट One line love status in hindi में लिखी गयी बेहद रोमांस और प्यार भरी शायरियों का सहारा ले सकते हैं। जिससे आपका रिलेशन और मजबूत बनने लगेगा इसलिए इनको पढ़िए और अपने प्यार के साथ शेयर कीजिए। 

Love status in hindi

मेरे ऊपर अब हर बद्दुआ बेअसर है
मेरी जान ये तुम्हारे प्यार का असर है..!!

ए बेवफा सनम तुमसे मिलकर हमने जाना है
सब बेवफा है भरोसे के लायक कहां जमाना है..!!

love status in hindi

अब खुदा से क्या शिकायत करें
दुआओं में हमने उनकी खुशी मांगी थी
उनका साथ नहीं..!!

love shayari status in hindi

मिल नहीं पाते तो क्या कम से कम बातें
तो हो जाती है
यूं तो दिल भरता नहीं पर हां
थोड़ी राहत तो हो जाती है..!!

instagram love status

बहुत सारा प्यार है इस दिल में
सब तुम पर लुटाना चाहते हैं
कैसे बताएं कि हम आपको आपसे भी
ज्यादा चाहते हैं..!!

i love u status

वो शख्स मुझसे दर्द में नहीं देखा जाता
वो उदास हो तो चैन मुझे भी नहीं आता..!!

Sad love status in hindi

husband love status

पाने की तलब तो
कभी दिल में आई ही नहीं
मुर्शद हम तो बस
तुम्हें खोने से डरते थे..!!

मेरी जिंदगी की किताब का कोई भी पन्ना पढ़ लो
हर पन्ने में सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारा नाम होगा..!!

happy love status

मेरे प्यार का नशा अगर कोई उतार सके
है कोई इतना मोहब्बत देने वाला
जो मोहब्बत में मुझे हरा सके..!!

happy love status

मैं अपना सारा प्यार और वक्त तुझ पर
खर्च कर चुका हूं तुम मानो या ना मानो जाना
मैं बिना फेरों के तेरा हो चुका हूं..!!

नहीं चाहिए हीरा मोती ना सोने का हार
एक छोटा सा परिवार मिले
और मिले मेरे हमसफ़र का प्यार..!!

2 line love status in hindi

हर टाइम प्यार जताया जाए जरूरी थोड़ी है
कभी-कभी चिढ़ाने में भी बहुत सुकून मिलता है..!!

हर जन्म में मैं तुझे पाऊंगा
तुझे इस कदर प्यार करूंगा..!!

Romantic love status in hindi

2 line love status

अगर तुमने पकड़े रखा हाथ हमारा
तो जान मरते दम तक
नहीं छोड़ेंगे हम साथ तुम्हारा..!!

अपनी मोहब्बत को मैंने
अपना सबकुछ मान लिया वो मेरे लिए
परफेक्ट है यह मैंने जान लिया..!!

love whatsapp status download

दिल को पागल तो होना ही था
जब मोहब्बत ही मेरे पागल से हो गई है..!!

सुकून की तलाश में सिर्फ एक तुम ही
याद आते हो
मोहब्बत है तुमसे तभी तो तुम दिल को
भाते हो..!!

sharechat love status 1

यह लोग यह दुनिया सब बेकार है
मेरे लिए तू ही मेरा यार तू ही मेरा प्यार है..!!

love status for boys

तुम्हें चाहा भी तो चाहा इतना कि किसी
और को चाहने की चाहत ही नहीं रही..!!

love status27

तुम मेरे लिए सबसे खास हो
तभी तो मेरे दिल के सबसे पास हो..!!

i love you status

ज़िन्दगी पर भी नहीं इतना भरोसा मेरी जान
जितना तुमपे किया है..!!

Love status in hindi for girlfriend

whatsapp status in hindi love

मत पूछो मेरा दिल कहां खो गया
जबसे तुम्हें देखा तुम्हारा हो गया..!!

love status2

जिंदगी तो बन ही गए हो तुम
अब जल्दी से wife भी बन जाओ jaan..!!

3 2

अच्छे लगे तुम इसीलिए तुमसे प्यार है वरना
आज की दुनिया में एक के बाद
दूसरा तैयार है..!!

love status image

यह दिल सिर्फ तुम्हें चाहेगा यह मेरा वादा है
मुझे तुमसे मोहब्बत आज भी तुमसे ज्यादा है..!!

love status photo

तुम्हारे आंखों का काजल गजब नूर ढाता है
देखकर इन आंखों को
दिल धड़कना भूल जाता है..!!

love status6

तुमसे मिलकर मैंने जाना है
मोहब्बत भी खुशियों का एक खजाना है..!!

7 2

तुम राम बनना मैं तुम्हारी मर्यादा बनूंगी
तुम कृष्ण बनना मैं तुम्हारी राधा बनूंगी..!!

true love status

हमें तुम्हारा उम्र भर इंतजार है
क्योंकि हमें तुमसे रूह से प्यार है..!!

Love shayari status in hindi

9 2

गुस्सा इतना आंखों में जैसे खा जाएगी
पता नहीं कब आएगा वह दिन जब यह
पागल सी permanently तंग करने आएगी..!!

love status for girls

मैंने दिल में रखा है तुम्हें मेरा दिल कभी तोड़ना मत
अगर कोई बात बुरी लगे तो लड़ लेना
पर कभी छोड़ना मत..!!

love status11

बिना तुम्हारे मेरा प्यार आधा है
मैं तुम्हारा कृष्ण तू मेरी राधा है..!!

love feeling status

अगर वजह ना पूछे तो एक बात कहना चाहूंगी
मैं जिंदगी भर तुम्हारे साथ रहना चाहूंगी

Love status in hindi for girlfriend

romantic love status in hindi 1

हम तुमसे इतना प्यार करने लगे हैं
कि अगर तुम मुझसे दूर गए
तो हम मर जाएंगे..!!

तुम्हें अपना समझते हैं इसीलिए तो लड़ते हैं
वरना गैरों से जाकर पूछो
हम किसी के मुंह भी नहीं लगते हैं..!!


Final words on Love Status in hindi


मेरे प्यारे पाठको आपको आज की यह पोस्ट love status in hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए। आशा करती हूँ आपको ये स्टेटस बहुत पसंद आया होगा और अगर आप इसी तरह की लव से सम्बंधित शायरी या स्टेटस पढ़ने का शौक रखते हैं तो आप रोजाना हमारी साइट पर विजिट कीजिए और और ऐसी शायरियों और स्टेटस का भरपूर आनंद लीजिए।