I Hate Love Dp For Lovers : दोस्तों Hindify की नवीनतम पोस्ट में आपका स्वागत है। आशा करते हैं आप कुशल मंगल होंगे।हमारे प्रिय पाठको आपने भी जिंदगी में एक ना एक बार प्यार तो जरूर किया होगा। दोस्तों अक्सर इंसान जब किसी दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करता है और अगर उसे फिर प्यार के बदले धोका मिलता है। तो ऐसे इंसान का प्यार से भरोसा उठ जाता है।
ऐसे इंसानो को अपने दर्द को भुलाने के लिए आई हेट लव डीपी की पोस्ट में हम लेकर आये हैं ताकि आप इन डीपीस को अपने उस धोकेबाज़ दोस्त के साथ साझा करके उसे अपने प्यार की अहमियत को समझा पाए।
Page Contents
I hate love dp







I hate love dp for whatsapp

▪ Mood Off DP
▪ Sad WhatsApp DP
▪ Girls DP IMAGES
▪ Alone DP






I hate love girl dp






▪ Love DP
▪ Attitude DP
▪ Smile DP Images
▪ Motivational DP

I hate love images







Hate love wallpapers







Love hate pictures

जब तक चुप हैं तब तक हम
शहद शहद ए आजम के खजाने हैं
हक के लिए जवान खोल दी
गर हम जहर के ठिकाने हैं!
As long as we are silent
Honey is the treasure of
honey-e-azam opened the youth
for the right But we are poison.

तुमने सिर्फ मेरे चेहरे की
मुस्कान को देखा
मेरे अंदर का दर्द तुम्हें
कभी नजर ही नहीं आया!
You only made my face
saw the smile
your pain inside me
Never seen it.

अब जो चुभने लगी है
मेरी हर बात उन्हें
कभी उनकी बातों की
वजह से प्यार हुआ था!
Now that stings
I tell them everything
ever talked about them
Because of love.
Hate love images download

वक्त आने दो वह सब कुछ भुला देंगे
गुजरी बातें सारे वादे तुमको भी रुला देंगे!
Let the time come, he
will forget everything
All the promises of the
past will make you cry too.

कसम खाई होती अगर
जीवन भर साथ निभाने की
तो यूं कुछ दिनों की आशिकी में
हम यूं फना ना होते!
Would have swore if
to last a lifetime
So in the love of a few days
We wouldn’t have been like this.

सुना है आजकल बड़ी शिद्दत से
गजल लिखते हैं छोड़कर फरेब का
मुखड़ा मोहब्बत पर शब्द बिकते हैं!
Heard with great enthusiasm
nowadays Writes Ghazals
except for the deception
Words sell on face love.
Hate love images download

करोड़ों की इस भीड़ में
मोहब्बत करने वाले हजार मिले
मिला नहीं कोई साथ
निभाने वाला सब बर्बाद मिले!
In this crowd of crores
Found a thousand lovers
didn’t get along
All those who do are ruined.

महज इत्तेफाक नहीं था तेरा रुखसत होना
दुआ मांगी थी कि कंधों का बोझ हल्का हो!
It was not just a coincidence
that you had to leave Had
prayed that the burden of the
shoulders should be lightened.

दिल को तसल्ली देने के लिए
कभी-कभी लिख लेती हूं अपनी
कलम से तेरी झूठी वफाओं के किस्से!
To calm the heart sometimes
i write my Tales of your
false loyalties with a pen.
Whatsapp dp for hate love

आंसुओं की कीमत लगती है
दर्द भी बिकता है यहां
पैसे देख बदलते हैं रिश्ते
इतना सस्ता इश्क है यहां!
Tears cost pain is also sold
here Relationships change
by looking at money
Such cheap love is here.

दोबारा ना मिलूंगा इस दुनिया में किसी को
यहां इंसान इंसान बनकर ही नहीं मिलते!
I will never meet anyone in
this world again Human beings
do not meet here just by being human.

आंखें हर एक को मिलती है
नजर सबको नहीं मिलती
हुस्न से इश्क करने वालों
आशिकी दर-ब-दर नहीं मिलती!
Eyes everyone gets
not everyone can see
lovers of beauty
Aashiqui doesn’t come by rate.
I hate love dp pic

अपने अरमानों को राख होते हुए
देखा है मैंने इसलिए वक्त के साथ
खामोश होना सीख गई हूं!
Turning your dreams to ashes
I have seen so over time
I have learned to be silent.

उनको थी इतनी फुर्सत कहां
जो पड़ती मेरे दिल की किताब
प्यार तो बस एक ढोंग था
दिल्लगी करना था उन्हें जनाब!
Where did they have so much
time the book of my heart
love was just a hoax
They had to joke.

सादगी की बातें उन लोगों को
शोभा नहीं देती जो प्रेम का
नाम देकर सूरत पर मरते हैं!
Things of simplicity to those
people What does not suit love
Let’s die at Surat by giving name.
Final words on I hate love dp
आज आपने हमारी पोस्ट I hate love dp में देखीं की अनेको फोटोज। इसलिए दोस्तों उम्मीद करती हूँ आपको ये सभी फोटोज काफी पसंद आयी होगी। हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव अगर आप देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
▪ ट्रस्ट कोट्स & स्टेटस हिंदी
▪ गीता कोट्स हिंदी में
▪ जिंदगी की सच्चाई पर कोट्स
▪ हैप्पीनेस कोट्स हिंदी में