277+ Heart Touching Shayari | इमोशनल हार्ट टचिंग शायरी {2025}

Heart Touching Shayari : नमस्कार दोस्तों अगर आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए दिल छूने वाली या इमोशनल कर देने वाली कुछ शायरियो को गूगल पर ढूंढ रहे हैं तो आपको ऐसी शायरिया इस साइट पर जरूर मिलेंगी।

इसलिए आज की इस पोस्ट दिल छू जाने वाली शायरी को अंत तक पढ़िए। इसमें आपको कई दिलचस्प शायरी पढ़ने को मिलेंगीं तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं।

Heart touching shayari 

गलती हो गई थी मगर अब याद रखेंगे
मोहब्बत जब भी हो अब विवाह के बाद करेंगे..!!

ऐसे ना तड़पाया करो मर जाएंगे
और मोहतरमा तुम्हारी बुलाने पर भी
वापस ना आ पाएंगे..!!

प्रेम कोई विज्ञापन नहीं जो सबको दिखाया जाए
प्रेम सोने की तरह होता है
सबसे छुपा के रखना पड़ता है..!!

heart touching shayari

आदत नहीं किसी पर फिदा होने की
सोचा नहीं था कभी तुमसे भी जुदा होना पड़ेगा..!!

सामने मीठी बातें पीठ पीछे छुरा भोंकते हैं
कुछ इस तरह के दोगले
लोग हमको अपना बोलते हैं..!!

heart touching shayari35

खुद से इतना प्यार करो तुम्हें
तुमसे कोई जुदा ना कर सके..!!

Emotional heart touching shayari

heart touching shayari34

फितरत जिनकी बदलने की हो
उनसे हम मोहब्बत तो दूर
दोस्ती भी नहीं रखते..!!

heart touching shayari32

उसका रिश्ता जिस्म से था तो टूट गया
मेरा रिश्ता रूह से है
मैं कैसे तोड़ सकती हूं..!!

heart touching shayari31

मैं हर किसी पर नहीं मरता
मेरे लिए तुम ही सर्वश्रेष्ठ हो और तुम हजारों
में नहीं मेरी जान करोड़ों में एक हो..!!

heart touching shayari30

इतना पत्थर दिल इंसान तो मत बनाया कर ए खुदा
यह लोग आदत लगाकर छोड़ जाते हैं
और इन्हें तरस तक नहीं आता..!!

किसी ने क्या खोजा यह वक्त बताएगा
किस वजह से खोजा यह ज्यादा बेहतर बताएगा..!!

Heart touching best friend shayari 

heart touching shayari dp hd new

किसी दर्द से निजात पाने के लिए
हमें उससे होकर ही गुजरना
पड़ता है..!!

वक्त वक्त की बात है
जो पहले गालियां देते थे
आज तालियां मारने को मजबूर हैं..!!

heart touching shayari sttaus dp

तेरे मेरे प्यार को जमाना देखेगा ऐसे मोड़ दूंगा
बस तू मेरा हाथ मत छोड़ना
वरना मैं दम तोड़ दूंगा..!!

heart touching shayari27

मै तेरे लिए सारी दुनिया से लड़ने को तैयार हूँ
क्युकी इस बेवफाई की दुनिया में
तू मेरा सच्चा प्यार है..!!

heart touching shayari26

सब बातों की एक बात
दिल से साथ वही निभाएगा
जो हर बुरे समय में तुम्हारे साथ आएगा..!!

heart touching shayari25

कभी-कभी किस्मत पहले वाले से
दूसरा बेहतर देती है..!!

heart touching shayaridp image

तुम भी देखो मुझे गौर से एक दिन
बस एक यही तमन्ना दिल में है..!!

Heart touching emotional sad shayari

heart touching shayari image hd

तुम्हें देखे बिना मुझे चैन नहीं आता है
जब तक ना देखूं तुम्हें दिल बेचैन रहता है..!!

romantic heart touching love shayari

यह बात सच है इतना बिजी कोई नहीं होता
की एक रिप्लाई ना दे पाए
बस बात यहां पर Importance की है..!!

touching shayari in hindi

पसंद तो हम भी आ जाते लोगो को
पर शक्ल हमारी अच्छी नहीं और
दिल किसी ने देखा नहीं..!!A

heart touching shayari DP HD 2023

मेरी दवा मेरी दुआ भी तू
मैं अगर जी रहा हूं तो उसकी वजह भी तू..!!

sad heart touching shayari dp

कुछ तो बता जिंदगी अपना पता
हम यूं ही चल रहे हैं एक अनजान रास्ते पर..!!

heart touching shayari for best friend

ना तुझे छोड़ेंगे हम ना तुझे कहीं जाने देंगे
ना खुद पटेंगे किसी से
ना तुझे कोई पटाने देंगे..!!

heart touching shayari on life

दिन को तबाह कर नींदों को उड़ाता है
यह टूटा दिल भी कितना शोर मचाता है..!!

heart touching shayari dp hd new

आज जब उससे दुरी बनाना एक मज़बूरी है
तो समझ में आया उसका
नजदीक रहना कितना जरुरी है..!!

Heart touching shayari 2 line

heart touching shayari hd dp 4k

ख्वाहिश थी रब से मिले कोई अपना
मिले जब आप तो
पूरा हुआ यह सपना..!!

touching shayari in hindi dp for wapp

कजरारी आंखें क्या खूब कातिल दिखती हैं
मन करता है आपकी आंखों में
डूबकर मदहोश हो जाऊं..!!

heart touching shayari 2 line

आखिर हम उसी इंसान को क्यों चाहते हैं
जो किसी और पर
अपनी दुनिया लुटाते हैं..!!

जज्बातों की आंधियों में कुछ नहीं लाना है
हमें जिंदगी में और
जिंदगी के बाद भी आपको ही पाना है..!!

चलो माना हम हैं आपके गुनहगार
पर थोड़ा सा आपको छेड़के
आता है आप पर बहुत सारा प्यार..!!

बहुत दूर निकल गए थे हम तो तेरी जिंदगी से
लेकिन आज भी भटक रहे हैं
तेरी यादों की गलियों में..!!

जिंदगी भी कितनी अजीब है ना
लाखों लोगों में उसी से मिलाती है
जिसका मिलना किस्मत में होता ही नहीं है..!!


Final words on Heart Touching Shayari


हमारी आज की इस दिलचस्प पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आशा करते हैं की आगे भी आप हमारी सभी पोस्टों को इसी तरह प्यार और सम्मन देंगे। प्रिय दोस्तों अगर इस पोस्ट heart touching shayari के ऊपर हम तक कुछ साझा करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।