150+ Happy Birthday Shayari | जानिए कैसे जन्मदिन विश करें (2025)

Happy Birthday Shayari : दोस्तों जन्मदिन हर इंसान के लिए बहुत खास होता है। क्युकी आज के दिन लोग उसे बहुत सा प्यार गिफ्ट्स और आशीर्वाद देके इस सुनहरे पल को सेलिब्रेट करते हैं। आप अपने किसी खास के लिए उसके जन्मदिन पर अगर विशेष तरीके से बधाई देना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ जन्मदिन के ऊपर ढेरों शायरियां शेयर कर रहे हैं।

इस पोस्ट में हमने आपके साथ बर्थडे शायरी साझा किया है। इन्हे पढ़िए और इस सुनहरे पल को और सुनहरा बनाइये। 

Happy birthday shayari

अपने अनुसार जिंदगी जियो
हैप्पी बर्थडे है तुम्हारा
आज खुलकर पियो..!

वह सुबह कभी ना आए
जिसमें हम तुम्हें ना पाए
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..!!

होगी पार्टी और खुलेगी bear
जन्मदिन मुबारक हो माय Dear..!!

happy-birthday-shayari

आप जहां रहे खुश रहे मुस्कुराते रहे हर दम
खुशी की लहर मिले आपको हर कदम
जन्मदिन की शुभकामनाएं..!

happy birthday shayari29

आप जहां रहे खुश रहे मुस्कुराते रहे हर दम
खुशी की लहर मिले आपको हर कदम
जन्मदिन की शुभकामनाएं..!

happy birthday shayari28

तेरा बर्थडे तो बस एक बहाना है
हमें तो बस तेरे पार्टी में खाना खाना है..!
happy birehday मेरे प्यारे दोस्त

happy birthday shayari26

खिलते रहें तुम्हारे चेहरे पे हंसी के फूल
हमेशा पास रहे तुम्हारे अपने और
तुम रहो मस्त व कुल..!!

Happy birthday bhai shayari

happy birthday shayari25

मुबारक हो तुमको बर्थडे तुम्हारा
हो खुशियों से भरपूर हर दिन तुम्हारा
हैप्पी बर्थडे !

happy birthday shayari24

ए खुदा मेरा बस एक काम कर देना
बर्थडे है मेरे यार का उसकी झोली
खुशियों से भर देना..!!

happy birthday shayari23

कितनी खुशी है हमें यह कैसे बतलाएं
बस इतना कहेंगे मेरे यार को
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..!!

happy birthday shayari22

खुशी का मौका खुशी का त्यौहार है
जन्मदिन की इस मधुर बेला में
आपको ढेर सारा प्यार है..!!

happy birthday shayari21

आज के दिन मिले तुम्हे ढेरों उपहार
इसी तरह बढ़ता रहे
आपके जीवन में अपनों का प्यार..!!

happy birthday shayari20

जिंदगी आपकी हो खुशहाल
आज से ही आपकी जिंदगी में
खुशियों का लौटे सैलाब..!!

happy birthday shayari19

मेरा दोस्त बड़ा कमिना साला
पर कुछ भी कहो है बड़ा दिलवाला
आज है उसका बर्थडे वह भी हैप्पी वाला..!!

Happy birthday shayari in hindi

happy birthday shayari18

ईमानदारी को कायम रखें सबके
दिलों में तुमने अच्छी पहचान बनाई
हिम्मत और ईमानदारी से इज्जत कमाई..!!
हैप्पी बर्थडे

happy birthday shayari17

आज के जन्मदिन पर यह दुआ है हमारी
चांद तारों के जितनी तरक्की हो तुम्हारी..!!

happy birthday shayari16

ऐसी सुबह ना आए ना आए ऐसी शाम
खुशियों का पल न जाए ना हो तू कभी वीरान..!!

happy birthday shayari bhai dp

लाखों बरस तुम जियो थोड़ी अमृत की बूंदे पियो
कभी ना बरसे तेरी अखियां कामना करती है तेरी सखियां..!!

happy birthday gf shayari

खुशनुमा हो यह जिंदगी आपकी ना हो कोई रुसवाई
जो चाहे मिल जाए पूरी हो वह जो कसम है खाई
यही आशीर्वाद मेरा और जन्मदिन की ढेरो बधाई..!!

bhai happy-birthday-shayari dp

जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!

happy birthday bestie shayari

मिले जिंदगी और खुशियों की बरसात हो
हर दुख सुख में आपके अपने साथ हो..!!

Happy birthday my love shayari

bhai-birthday-shayari dp

तेरे तोहफे में हंसी नजारे हजार लाऊं
चांद बुझ जाए तो आसमा से फिर उतार लाऊं..!!

best friend happy-birthday-shayari dp

आज के जन्मदिन पर यही है मेरी कामना
कभी न हो नारात्मकता से तुम्हारा सामना
आज आपको अपनों से मिले ढेर सारे गिफ्ट
और प्यार भरी शुभकामना..!!

happy wala birthday dp

गर शुरू कर दे अपनी बकबक
नहीं देखता फिर रात है या दिन
आज उसी कमीने का है जन्मदिन..!

happy birthday shayari 2 line dp hd

चाट जाती है मेरा दिमाग
मक्खियों की तरह करती भिन्न-भिन्न है
आज मेरी कमीनी बहन का जन्मदिन है..!

happy birthday shayari7

यह खबर पहला तो शहर के हर एक अड्डे पर
पार्टी पूरी रात चलेगी मेरे भाई के बर्थडे पर..!!

hd pics for happy-birthday-shayari

तुझे जन्मदिन की बधाई तेरी करनी है कुटाई
दोस्ती की है तुझसे फिर क्यों ना करूं लड़ाई..!!

images for happy-birthday-shayari

आज दिन है उनके जन्मदिन का जिनके अंश हैं हम
रखते हैं जो परिवार का लेखा जोखा उनके वंश हैं हम..!!

happy-birthday-shayari sis dp

सजे अपनों से महफिल और हर महफिल सुहानी हो
इतनी खुशियाँ मिले आपको आपके जनमदिन पर
की स्वर्ग की परिया भी आपकी दीवानी हो..!!

Happy birthday sister shayari

happy-birthday-shayari dp hd

आपके जीवन में हमेशा अपनों का प्यार हो
जन्मदिन पर आपके
मेरी यह छोटी सी भेंट स्वीकार हो..!!

चर्चा होगी जन्मदिन की
गल्ली मोहल्ले अड्डे पे
51000 का केक कटेगा जान तेरे बड्डे पे..!!

प्यार से भी प्यारी हो तेरी कहानी
तुम हमेशा खुश रहो सारी जिंदगानी
हैप्पी बर्थडे मेरे दिलबर जानी..!!

जिंदगी उसके होने से रंगीन है
वह ना हो तो जिंदगी
बिना चीनी वाली आइसक्रीम है
आज उसी कमीने का जन्मदिन है..!

उसकी डांट के बिना
जिंदगी छिन्न-भिन्न है
आज मेरी प्यारी लाडली
बहना का जन्मदिन है..!

खुशियों से रंगीन हो जीवन तुम्हारा
स्वीकार करो जन्मदिन का तोहफा हमारा
हैप्पी बर्थडे.. !


Final words on Happy Birthday Shayari


दोस्तों हमारी इस पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आशा करती हूँ कि आप सभी ने इस शायरी का भरपूर आनंद लिया होगा। आपको हमारी आज की यह Happy Birthday Shayari कैसी लगी कीमती विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।