Funny Shayari : नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। क्या आप इंटरनेट पर हास्य से भरपूर जोक्स, शायरी की तलाश कर रहे हैं। जिससे कि आप उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपने पसंदीदा लोगों के साथ शेयर करके इस टेंशन भरी जिंदगी में कुछ पल खुलकर हंस सकें। और खुशहाल तरीके से जिंदगी को जी सकें।
तो आपकी यह तलाश यहां पर लिखी गई फनी शायरी में खत्म होती है। आप यहां पर लिखी गई सभी फनी, कॉमेडी शायरियों को पढ़िए और आगे भी साझा कीजिए। आप इन शायरियों को पढ़कर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। तो एक बार इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
Funny shayari
तुम वही हो ना जिसका दिमाग घुटनों में है..!!
55 किलो की गर्लफ्रेंड उठ जाती है लेकिन
30 किलो का सिलेंडर उठाने में
सांस फूल जाती है इन लड़कों की..!!
इतने साल हो गए अभी तक सिंगल हूँ
कभी कभी तो लगता है मै ही
राहुल गाँधी हूँ..!!
सुनो फलानि जी इश्क़ में अपना एक
ही उसूल है
तू भी कुबूल है और तेरी सहेली
भी कुबूल है..!!
कोई लड़की नहीं पटा पाया इस बात का गम तो है
लेकिन इस बात की ख़ुशी भी है
की मुझे भी तो कोई लड़की नहीं पटा पाई..!!
GF का मतलब गर्ल फ्रैंड नहीं
GALAT FHAMI है बाबा..!!
आजकल चलने लगा है दोस्तों नया ट्रेंड
लड़कियां बोलने लगी है i love you
but as a friend
Funny shayari in hindi
बीवी: तुम इतने बच्चों के साथ खेल क्यों रहे हो?
पति: बच्चे मेरे हैं तो खेलूं कहाँ,
सब तेरे हैं, तू खेल!
जब घर में बहस चल रही हो और
अचानक बीच में
आपका नाम आ जाए..!!
सिंगल रहो तो जल जलकर
मरना है और
रिलेशनशिप में रहो तो लड़-लड़ कर..!!
कमबख्त सुबह-सुबह निंद्रराशन ही है
जिसके चक्कर में सारे आसन रह जाते हैं..!
Jokes funny shayari
प्रेम एक निजी संबंध है लेकिन
पकड़े जाने पर
कुटाई सार्वजनिक होती है फिर भी gf
की तलाश जारी..!!
दिनदहाड़े घर में चोरी हो
जाए कोई नहीं देखता
एक दिन चुपके से gf घर बुला लो
तो पूरा मोहल्ला गवा बन जाता है..!!
ना छोड़ मुझे अकेला इस तन्हाई में
तेरा साथ चाहिए गेहूं और सरसों की
कटाई में..!!
मुझे आज तक किसी ने
ये नहीं कहा की तुम मेरी दुनिया हो…
हो सकता है मै किसी का जिला या
तहसील हूँ..!!
कुछ सजाएं सिर्फ लड़कों के लिए ही बनी है
जैसे कि स्कूल में मुर्गा बनना
और बाद में दूल्हा बनना..!!
Funny shayari in hindi 2 lines
गर्मी और पुष्पा में एक समानता है
कुछ भी हो जाए मैं झुकेगा नहीं साला..!!
घरवाले अच्छी खासी बेजती
करने के बाद बोलते हैं…..
तुम्हारे भले के लिए ही बोल रहे हैं..!!
नए-नए रास्ते अपने आप मिल जाते हैं
जब पता चलता है कि आगे चालान
कट रहा है..!!
अगर कोई लड़की तुम्हारा
मन चुराकर ले जाए….
तो उसे क्या कहेंगें मंचूरियन ..!!
फनी शायरी
घनघोर सिंगल हु इसलिए बस मान लेता हु
की वो मेरी है इसी से काम
चलाना पड़ता है..!!
हमें तो काम ने लुटा कामचोरी में कहाँ दम था
रात को आता हूँ online
क्युकी दिन में टाइम कम था..!!
मोके पे चौका सब मारते है
लेकिन तुम मोक्के पे शादी कर लेना..!!
एक तो तेरे नैन मटकीले
ऊपर से होंठ निराले हैं
देख रहा है विनोद मेरी शायरी..!!
हंसते रहो हंसाते रहो
जिंदगी जैसे भी हो
खुशियों की गाड़ी भगाते रहो.!
Final words on Funny Shayari
आज की इस बेहतरीन पोस्ट को अपना कीमती समय देने के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। आशा करता हूं मेरी पहली पोस्टों की तरह ही आपको आज की यह पोस्ट funny shayari भी बहुत पसंद आई होगी। इसी तरह की और नए-नए कंटेंट के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद।