BEST 51+ Friendship Shayari Collection | फ्रेंडशिप शायरी स्टेटस Photo {2025}

Friendship Shayari in Hindi : दोस्तों दोस्ती जिंदगी में बहुत अहम होती है। दोस्ती हमारे अकेलेपन को मिटाती है और हमें खुलकर जीना सिखाती है। जीवन में बहुत से लोग आते जाते हैं। लेकिन सच्चे दोस्त हर परिस्थिति में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। हमें ऐसे दोस्त को किसी भी हाल में नहीं खोना चाहिए।

इसलिए ऐसे सच्चे दोस्तों के लिए ही आज हम आपके साथ फ्रेंडशिप शायरी को साझा कर रहे हैं। आप इन शायरी की मदद से अपनी भावनाओ को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

Friendship Shayari

डियर बेस्ट फ्रेंड
जिस दिन तुम हमें भूल जाएंगे
उस दिन तुम्हारे सारे राज खुल जाएंगे..!!

दोस्त CHAHIYE YAAR PER…..
HA तकलीफ में SATH NIBHANE WALE
तस्वीर में SATH HONE WALE बहुत HAI..!!

ना जिगर ना दिमाग से दोस्ती
एक ऐसा रिश्ता है जो हो जाता है
इत्तेफाक से..!!

friendship shayari

अब कहां बची पहले सी यारियां हैं..
सबके सर पर घर की जिम्मेदारियां हैं..!!

मेरी मोहब्बत मेरा दोस्त है
हम ना किसी और को
चाहते हैं ना कभी चाहेंगे..!!

friendship shayari53

जिंदगी बुरी है पर फिर भी हर रोज मौज है
क्योंकि मेरे पास कमीने यारों की फौज है..!!

दोस्ती का कुछ यह एहसास दिलाया है उसने
सालों बाद भी मुझे अपना खास बताया है उसने.!!

Friendship shayari in hindi

friendship shayari51

शराफत से रहोगे तो दोस्ती करेंगे
अकड़ दिखाओगे तो तोड़ के रख देंगे..!!

friendship shayari50

हमें शौक है हर नई चीज का
पर दोस्ती आज भी पुरानी ही पसंद है..!!

अपनी दोस्ती का एक ही रूल है
टेंशन चाहे कितनी भी हो हम हर पल कुल हैं..!!

friendship shayari49

तू दूर हुआ तो मै मर जाउंगा
तेरी दोस्ती मै LIFETIME निभाउंगा..!!

Friendship dosti shayari

friendship shayari48

दोस्ती जुनून है दोस्ती रुबानी है
दोस्त साथ है तो
हर मुश्किल चाय कम पानी है..!!

friendship shayari47

देख दुनिया भले ही दूर खड़ी रहे
पर तू दोस्त है मेरा
हमेशा साथ रहना..!!

मेरी जिंदगी में इतनी मस्ती है जानते हो क्यों
भगवान ने मुझे इस हस्ती से जो मिलाया है..!!

friendship shayari46

हमारे हर बुरे वक्त में साथ खड़े होते हैं
गम में हमें हंसाने की जिद पर अड़े होते हैं..!!

Funny friendship shayari

friendship shayari45

तू मेरी जान तू ही मेरा ख्वाब है
यारा कैसे बताऊं तू मेरे लिए कितना
लाजवाब है..!!

friendship shayari44

हर दिन हर सेकंड तुम्हारी ही फिक्र करते हैं
तुम्हें नहीं पता हम तुम्हारी
दोस्ती पर कितना मरते हैं..!!

friendship shayari43

माना कि जिंदगी से मोहब्बत है मुझे
पर अपने दोस्तों से ज्यादा नहीं..!!

friendship shayari42

मेरा यार तो एकदम कूल है उसकी
बेकार की बातों में ही
मुझे मिलता सुकून है..!

हमारी दोस्ती का एक ही उसूल है
दोस्ती के लिए दुनिया की हर
मुश्किल कुबूल है.!!

friendship shayari in hindi for best friend

friendship shayari40

हम दोनों की दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है
जिसमें कुछ भी बोलने से पहले
सोचना नहीं पड़ता..!!

हम किसी लड़की पर नहीं अपने दोस्त पर मरते हैं
जब वो साथ होता है तो हम मरने से भी नहीं डरते हैं.!!

friendship shayari41

कमीनों को मुझ पर गर्व है इनके लिए
मैंने ऐसा काम कर दिया
मैडम तू अगले जन्म में आना यह वाला
दोस्तों के नाम कर दिया..!!

friendship shayari39

दोस्त दोस्ती निभाने वाला होना चाहिए
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है..!!

सब कुछ बदल गया पर
एक शख्स आज भी मेरे साथ है
वह बचपन वाला यार दोस्ती की मिसाल है..!!

मुझे क्या पता मेरी खुशियों की
कीमत तुमने चुकाई है
सपनों से ज्यादा तुमने मुझसे दोस्ती निभाई है..!!

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है
जिसमें शक की कोई जगह नहीं होती
और हक की कोई वजह नहीं होती..!!

अच्छी लगती है उसकी सयानी बातें
एक नई दोस्त मिली है मुझको
जो याद दिलाती है पुरानी बातें..!!

कुछ लोगों की दोस्ती में हम इस कदर खो गए
जब दूर हुए हमसे तो अंदर ही अंदर रो गए..!!

दिल को सिर्फ दिल रखा कोई बाजार नहीं
इस दिल पे तेरे सिवा किसी को हकदार नहीं,,!!

मस्ती की कोई लिमिट न हो जहाँ
उस बॉन्ड को दोस्ती कहते है..!!

कभी हंसते थे हम भी खुलकर,
आज रोने में भी एक फासला है।
किसी को अपना समझा हमने,
पर शायद यह भी मेरा एक हसीन धोखा था।

दोस्ती दिल से करी जाती है
रूपये या पैसो से नहीं..!!


Final words on Friendship Shayari


आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आशा करती हु आपको आज की यह friendship shayari बहुत अच्छी लगी होगी। अगर आप इसी तरह और भी कई शायरियों, कोट्स या स्टेटस को पढ़ना चाहते हैं, तो रोजाना Hindify.org पर विजिट कीजिए। आपको ये शायरिया पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।