281+ Friendship Quotes in Hindi | BEST फ्रेंडशिप कोट्स {2025}

Friendship quotes in hindi : दोस्तों आप सभी जानते हैं ज़िन्दगी में एक खास दोस्त का होना कितना जरुरी होता है हम खुश हों या दुखी हो बिना झिझक के अपनी मन की बात दोस्त से कह डालते हैं, क्युकी हमें पूरा विश्वास होता है की हमारा दोस्त जरूर हमारी हैल्प करेगा। सच्ची दोस्ती वह होती है जो हर परिस्थिति में आपका साथ दे।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपके साथ फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी साझा कर रहे हैं। जिन्हे पढ़कर वाकई आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।

Friendship Quotes in hindi

दोस्ती है तुमसे इसलिए दिल
धड़कता है तुम्हें खोने से
मगर मतलब होता कोई फर्क ना
पड़ता तेरे होने ना होने से..!!

जब तक तू साथ है ना दोस्त तेरा भाई
दुनिया का सबसे अमीर और खुशनसीब इंसान है..!!

यार सिर्फ एक तेरा ही सहारा है
वरना इस बेगानि दुनिया में कौन हमारा है..!!

friendship quotes in hindi

बात छोटी हो या बड़ी दोस्त से जिक्र करने से
किसी बात की फिर फिक्र नहीं रहती..!!

मुसीबतें टेंशन और दुख आपस में बट जाता हैं
तेरे जैसा दोस्त साथ हो तो बुरे से बुरा
वक्त भी हंसते हुए कट जाता है..!!

friendship quotes63

यारों के साथ बैठकर गीत आवारगी के गाता था
ये मेरी पुरानी तस्वीरें हैं
देखों मै कितना मुस्कुराता था..!!

दोस्ती में NO SORRY NO THANKYOU
ONLY चल अपने बाप को मत सीखा..!!

Friendship day quotes in hindi

friendship quotes62

दोस्तों की महफिल की बात ही कुछ अलग है
यहां उदास चेहरा खुशी से
खिलने लगता है..!!

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है
हम वो बाते भूल जाते है जो दोस्ती के लिए फिज़ूल है..!!

friendship quotes61

खून के रिश्ते जहां साथ छोड़ जाते हैं
वहां परम मित्र नैया पार लगाते हैं..!!

परख से भी परे है दोस्ती हमारी
हमसे जो उलझे वो सिर्फ तोड़ा जाता है..!!

friendship quotes60

किसी ने मुझे छेड़ा तो वो उसे तोड़ देंगे
मेरे जिगरी यार हैं वो
कैसे मुझे छोड़ देंगे..!!

समस्या चाहे कैसी भी हो
सुकून सिर्फ एक है तेरा साथ..!!

Happy friendship day quotes in hindi

friendship quotes59

तूफान आए आंधी आए या हो दुनिया बर्बाद
तेरी मेरी दोस्ती
हमेशा रहेगी आबाद..!!

दोस्त ऐसे बनाओ जिसके साथ
तुम सिर्फ PEN ही नहीं PAIN भी शेयर
कर सको..!!

hd dp friendship quotes in hindi

दौलत से बेहतर तो दोस्त की कमाई है
इनके पास हर मर्ज की दवाई है..!!

अच्छे-अच्छे की फटकर आ जाती है हाथ में
मेरा जिगरी यार और मैं जब चलते हैं साथ में..!!

friendship quotes in hindi dp download

दोस्त आकाश में चमकते हुए तारों जैसे हैं
जो दूर होकर भी साथ होने का
एहसास दिलाते हैं..!!

माना कि दोस्त तो हमारे हजार हैं
लेकिन सबसे पहले तू मेरा जिगरी यार है..!!

friendship quotes56

कुछ दोस्त दवा के बराबर होते हैं
और मेरे हर जख्म की दवा तू ही है..!!

दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती
जिन से दोस्ती होती है
वह लोग भी स्पेशल हो जाते हैं..!!

Funny friendship quotes in hindi

lifetime friendship quotes in hindi

साथ देने वाला मेरे दोस्त तू है तो
किसी की क्या औकात
जो मेरा कुछ बिगाड़ सके..!!

दोस्त वो होता है जिसके साथ
बातें खुलकर की जा सके ना कि
संभाल कर..!!

girl friendship quotes in hindi

जिम्मेदारियाँ कितनी भी हो मेरे यार
पर तेरी मेरी यारी हमेशा मुकम्मल रहेगी..!!

दोस्तों के साथ जिंदगी में मौज उड़ाई है
दोस्तों ने ही असलियत में
जिंदगी जीना सिखाई है..!!

happy friendship quotes in hindi

हमें भीड़ की जरूरत नहीं है दुनिया वालों
हम तो दो यार ही आतंक मचा देंगे..!!

मेरे यारों ने हर खुशियों की कीमत चुकाई है
सपनों से ज्यादा उन्होंने मुझसे
दोस्ती निभाई है..!!

Fake friendship quotes in hindi

friendship thoughts in hindi

जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है
इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है..!!

दोस्तों की बातें चाहे कितनी भी
बकवास क्यों ना हो
जब वह हमसे दूर होता है तो उसकी
याद बहुत आती है..!!

status dp friendship quotes in hindi

हमें देखकर दुश्मन भी हाथ जोड़ देते हैं
क्योंकि जो हमसे उलझता है
मेरे यार उसकी हड्डियां तोड़ देते है..!!

friendship quotes in hindi attitude dp

जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है
मुझे मारने वाला पैदा नहीं हो सकता..!!

शौक का क्या है वो तो बदलते रहेंगे
लेकिन दोस्त वो तो यही रहेंगे..!!

तू सिर्फ दोस्त नहीं मेरा ईमान है
खुद से बढ़कर माना है तू मेरी जान है..!!

हमारी दोस्ती है बहुत ही प्यारी
हमारी दोस्ती की मिसाले
देखेगी यह दुनिया सारी..!!


Final words on Friendship quotes in hindi


आज की इस पोस्ट friendship quotes in hindi को पढ़ने के लिए सभी पाठको का धन्यवाद। मैं आशा करती हु आपको यह कोट्स बेहद पसंद आए होंगे। अगर आपको ये कोट्स अच्छे लगे हैं तो इन्हे सोशल मीडिया पर जरूर साझा करे। और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें Instagram, Pinterest, Facebook पर फॉलो करें।