Depression Quotes In Hindi | डिप्रेशन कोट्स (2025)

Depression quotes in Hindi : आज हम आपके लिये तनाव पर बेहतरीन सुविचार लेकर आये हैं, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर साझा करके अपने दिल की बात को आसानी से बयाँ कर सकते हैं। डिप्रेशन एक ऐसी चीज है जो आज के समय में बहुत से लोगों में दिखाई देती है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे डिप्रेशन से लड़ने वाले Depression quotes in hindi इन्हे पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Depression quotes in hindi

ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा।

दिल की दहलीज़़ओं में बसी है तेरी याद,
रातें बिताई तेरी बातों में हैं साथ।

रूठा मेरा सवेरा है छुपे हर जज्बात हैं
तेरी यह दूरियां कहीं ना कहीं आज भी साथ है

depression quotes in hindi

जब कोई नहीं था खुद ने ही खुद को सहलाया
बस यूँ समझ लो
अंधियारों ने ही उजियारा फैलाया..!!

depression quotes hindi26

बड़ी अजीब है ये दुनिया
जिस पर प्यार जताओ
वही नफरत से रूबरू करवाता है..!

depression quotes hindi27

जिंदगी से यह सबब सीखा है
जितना इंसानों से दूर रहोगे
उतना ही खुश रहोगे..!

depression quotes hindi28

हम तुमसे बार-बार माफी मांगते हैं
क्योंकि तुमसे प्यार करते हैं
इसका यह मतलब नहीं
कि हमारी कोई इज्जत नहीं है..!

Deep depression quotes in hindi

depression quotes hindi29

जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!

depression quotes hindi30

सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नहीं है
चलो अच्छा ही है कब्र में
किसी और के लिए जगह भी नहीं है..!

depression quotes1

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !

depression quotes2

बहुत “तकलीफ” होती है,
जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे !

depression quotes3

चिन्ता एक प्रकार की कायरता है
और वह जीवन को विषमय बना देती है।

depression quotes4

मेरे पलकों
मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है
हमारा टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा
लगता है !

depression quotes5

जो तुफानो में पालते हैं
वही “Duniya” बदलते हैं !

Depressed life quotes in hindi

depression quotes6

चिन्ता ऐसी डाकिनी , काट कलेजा खाय
वैद बेचारा क्या करे , कहाँ तक दवा लगाय !

depression quotes7

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा !

depression quotes8

Depression में जीवन “जीकर” आप
कभी एक Successful “व्यक्ति” नहीं बन पाएंगे !

depression quotes9 1

हमारी चिंताए को हमें कर्म की तरफ ले
जाना चाहिए ना की अवसाद की और !

depression quotes10 3

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

depression quotes11

Dil अधूरी “कहानियो” का अंजाम “ढूंढ” रहा है
कोरा पन्ना है, उसपे किसी का “नाम” ढूंढ रहा है !

Mind depression quotes in hindi

depression quotes12

अच्छा विनोद, मन और शरीर के लिए एक
टॉनिक है, यह व्यग्रता और अवसाद का
अच्छा प्रतिकार है !

आपने ही अपने अवसाद को बनाया है,
यह आप को दिया नहीं गया था
इसीलिए आप इसे तोड़ भी सकते हैं !

चिंता तनाव ये सब सिर्फ
ज्ञान की नजरो से ही
मिटाया जा सकता है..!!


Final words on Depression Quotes in Hindi


दोस्तों हमारी वेबसाइट depression quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। आशा है कि ये सुविचार आपके तनाव को कम करने में आपकी मदद करेंगें।