Best 255+ Dard Bhari Shayari | सबसे दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari : जब हम अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत गंभीर हो जाते हैं। लेकिन हमारा पार्टनर किसी कारण से वह किसी और के साथ रिलेशन बनाने लगता है। तब हम अंदर से बहुत टूट जाते हैं। दिल में गुस्सा और प्यार के दर्द का लावा घूमता रहता है। जिसे शांत करने के लिए आप गूगल पर दिल बहलाने वाली को ढूंढ रहे हैं।

तो आप हमारी इस साइट की पोस्ट दर्द भरी शायरी में बिलकुल सही जगह आये हैं। यहाँ आपके दिल को शांत करने वाली बहुत सी शायरी लिखी गयी है। जिन्हे आप पढ़कर आपको अपने उस धोखेबाज़ पार्टनर को भूलने में आसानी होगी। 

Dard bhari shayari

जूठी हमदर्दी जताते है लोग जब
बात साथ देने की आती हैं
तो मुकरने में समय नहीं लगाते..!!

दुख है लेकिन कोई आरजू नहीं
हजार कोशिशें के बाद भी वो शख्स समझा नहीं..!!

अपनी चादर के अंदर तूने भी बहुत से राज फेरे हैं
आंखों तो तेरी हैं पर उनमें से बहने वाले आंसू मेरे हैं..!!

dard bhari shayari

दर्द में भी सुकून में होने लगा है
मेरा महबूब जो दूर होने लगा है..!!

top dard bhari shayari

कुछ इल्जाम रह गए हो तो वह भी लगा दो
इतनी ही परेशानी है मुझसे
तो आओ मेरा गला दबा दो..!!

dard bhari shayari photo

खफा जिंदगी से नहीं अपने सपनों से है
गैरों की परवाह नहीं दर्द बस अपनों से है..!!

dard bhari shayari2

छोड़ नहीं सकते हम अपनी आदतें जनाब
ईमान बेच के जीने की आदत नहीं है हमारी..!!

Zindagi dard bhari shayari

dard bhari shayari20

दर्द भरी दुनिया में कोई अपना चाहिए हमको
साथ सोने वाले तो बहुत मिलेंगे
साथ रोने वाला चाहिए हमको..!!

dard bhari shayari19

जब हम अपने अंदर से दर्द को खत्म नहीं कर पाते
तो वही दर्द हमें अंदर से खत्म कर देता है..!!

dard bhari shayari18

तेरे इन झूठे वादों से मर जाएंगे हम
यूं ही गुजरी जिंदगी तो बहुत जल्द गुजर जाएंगे हम..!!

dard bhari shayari17

टूटे दिल से बड़ा कोई दुःख नहीं
धोखा खाये लोगो का शराब के सिवा
कोई सुख नहीं..!!

dard bhari shayari14

तूने दिल में खंजर मार के
आंखों में पानी दीया है
सोचा नहीं था तू इतनी बड़ी बेवफा है..!!

dard bhari shayari13

कैसे भरोसा कर लिया मैंने उसके प्यार पर
वह भी तो औरों की तरह ही मजा लेता है
मुझे दूसरों की नजरों में गिरा कर..!!

Bewafa dard bhari shayari

dard bhari shayari12

मत छेड़ो हमें दुनिया वालों हम
वैसे ही अपनी जिंदगी से परेशान है..!!

dard bhari shayari10

टूटकर रख दिया महबूब ने मेरे
अब शिखवा करू भी तो किससे..!!

dard bhari shayari9

इस जगमगाती रोशनी में भी बेजान खामोशी छाई है
जब से उस बेवफा की याद इस दिल को आई है..!!

dard bhari shayari8

कृपया हमसे दूर रहे हम खिलौना नहीं
जो जब चाहे खेल के चले जाओ..!!

dard bhari shayari7

नहीं तुम्हारी गलती नहीं है
हमने ज्यादा उम्मीद कर ली थी आपसे..!!

dard bhari shayari6

वह सोचती होगी आराम से सो रहा हूं मैं
उसे क्या पता उससे बिछड़ कर बहुत रो रहा हूं मैं..!!

dard bhari shayari5

बेहिसाब गम में खुश रहने की कोशिश जारी है
उसने हमें भूल दिया तो
अब हमें भी उसे भूल जाने की बारी है..!!

Akelepan zindagi dard bhari shayari

dard bhari shayari4

जिस शहर में बातों से पहले
रातें खत्म हुआ करती थी
आज उस शहर में खामोशी का पहरा है..!!

dard bhari shayari3

मोहब्बत के नाम पर धोखा दिया है तुमने
मेरी बद्दुआ है कि तुम्हें कभी
मोहब्बत नसीब ना हो..!!

dard bhari shayari1

फिर एक दिन बेचैन होकर वह मुझे सोचेगा
जब एक दिन उसी की तरह उसे कोई और छोड़ेगा..!!

रहने दो हमें हमारे ही हाल पर
किसी और के दिल में आकर
हमें और बेहाल नहीं होना..!!

बना लो अभी मजाक ले लो हल्के में
जिस दिन समझोगे ढूंढते रहोगे जमाने में..!!

रोज से मोहब्बत करने वाले
मोहब्बत की कदर करना जानते हैं
जिस से खेलने वाले तो
बस इसे खेल ही मानते हैं..!!

दर्द बनकर ही रह जाओ,
हम तुम्हें खोना नहीं चाहते।
जब तक सांसें चलती हैं,
तब तक ये गम भी सहेजना चाहते हैं।

जाने क्यों ये दिल अब मोहब्बत करने से डरता है,
दर्द पहले ही बहुत है, और सहने से डरता है।

लफ्जों में बयां हो वह दर्द कैसा
बेलव्स हो वह दर्द गहरा होता है.!

तुम मेरे हो यह पूरा जमाना जानता है
पर क्या तुम सच में मेरे हो
यह सिर्फ तू जानता है..!

किस कदर तड़पाते हैं लोग
अपना बनाकर
दिन ब दिन रुलाते हैं लोग..!!

इंसान सिर्फ वही है जिसने इंसानियत है
वरना सब सिर्फ इंसानरूपी कंकाल है।।


Final words on Dard Bhari Shayari


दोस्तों आशा करती हु आपको ये dard bhari shayari पसंद आयी होंगीं अगर आपको ये अच्छी लगी है। और अन्य बेहतरीन शायरियों के लिए आप हमसे जुड़े रहना चाहते हैं। तो आप रोजाना हामरी साइट पर विजिट कीजिये और हमें Pinterest, Facebook, Instagram इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कीजिए।