Dard Bhari Shayari : जब हम अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत गंभीर हो जाते हैं। लेकिन हमारा पार्टनर किसी कारण से वह किसी और के साथ रिलेशन बनाने लगता है। तब हम अंदर से बहुत टूट जाते हैं। दिल में गुस्सा और प्यार के दर्द का लावा घूमता रहता है। जिसे शांत करने के लिए आप गूगल पर दिल बहलाने वाली को ढूंढ रहे हैं।
तो आप हमारी इस साइट की पोस्ट दर्द भरी शायरी में बिलकुल सही जगह आये हैं। यहाँ आपके दिल को शांत करने वाली बहुत सी शायरी लिखी गयी है। जिन्हे आप पढ़कर आपको अपने उस धोखेबाज़ पार्टनर को भूलने में आसानी होगी।
Dard bhari shayari
जूठी हमदर्दी जताते है लोग जब
बात साथ देने की आती हैं
तो मुकरने में समय नहीं लगाते..!!
दुख है लेकिन कोई आरजू नहीं
हजार कोशिशें के बाद भी वो शख्स समझा नहीं..!!
अपनी चादर के अंदर तूने भी बहुत से राज फेरे हैं
आंखों तो तेरी हैं पर उनमें से बहने वाले आंसू मेरे हैं..!!
दर्द में भी सुकून में होने लगा है
मेरा महबूब जो दूर होने लगा है..!!
कुछ इल्जाम रह गए हो तो वह भी लगा दो
इतनी ही परेशानी है मुझसे
तो आओ मेरा गला दबा दो..!!
खफा जिंदगी से नहीं अपने सपनों से है
गैरों की परवाह नहीं दर्द बस अपनों से है..!!
छोड़ नहीं सकते हम अपनी आदतें जनाब
ईमान बेच के जीने की आदत नहीं है हमारी..!!
Zindagi dard bhari shayari
दर्द भरी दुनिया में कोई अपना चाहिए हमको
साथ सोने वाले तो बहुत मिलेंगे
साथ रोने वाला चाहिए हमको..!!
जब हम अपने अंदर से दर्द को खत्म नहीं कर पाते
तो वही दर्द हमें अंदर से खत्म कर देता है..!!
तेरे इन झूठे वादों से मर जाएंगे हम
यूं ही गुजरी जिंदगी तो बहुत जल्द गुजर जाएंगे हम..!!
टूटे दिल से बड़ा कोई दुःख नहीं
धोखा खाये लोगो का शराब के सिवा
कोई सुख नहीं..!!
तूने दिल में खंजर मार के
आंखों में पानी दीया है
सोचा नहीं था तू इतनी बड़ी बेवफा है..!!
कैसे भरोसा कर लिया मैंने उसके प्यार पर
वह भी तो औरों की तरह ही मजा लेता है
मुझे दूसरों की नजरों में गिरा कर..!!
Bewafa dard bhari shayari
मत छेड़ो हमें दुनिया वालों हम
वैसे ही अपनी जिंदगी से परेशान है..!!
टूटकर रख दिया महबूब ने मेरे
अब शिखवा करू भी तो किससे..!!
इस जगमगाती रोशनी में भी बेजान खामोशी छाई है
जब से उस बेवफा की याद इस दिल को आई है..!!
कृपया हमसे दूर रहे हम खिलौना नहीं
जो जब चाहे खेल के चले जाओ..!!
नहीं तुम्हारी गलती नहीं है
हमने ज्यादा उम्मीद कर ली थी आपसे..!!
वह सोचती होगी आराम से सो रहा हूं मैं
उसे क्या पता उससे बिछड़ कर बहुत रो रहा हूं मैं..!!
बेहिसाब गम में खुश रहने की कोशिश जारी है
उसने हमें भूल दिया तो
अब हमें भी उसे भूल जाने की बारी है..!!
Akelepan zindagi dard bhari shayari
जिस शहर में बातों से पहले
रातें खत्म हुआ करती थी
आज उस शहर में खामोशी का पहरा है..!!
मोहब्बत के नाम पर धोखा दिया है तुमने
मेरी बद्दुआ है कि तुम्हें कभी
मोहब्बत नसीब ना हो..!!
फिर एक दिन बेचैन होकर वह मुझे सोचेगा
जब एक दिन उसी की तरह उसे कोई और छोड़ेगा..!!
रहने दो हमें हमारे ही हाल पर
किसी और के दिल में आकर
हमें और बेहाल नहीं होना..!!
बना लो अभी मजाक ले लो हल्के में
जिस दिन समझोगे ढूंढते रहोगे जमाने में..!!
रोज से मोहब्बत करने वाले
मोहब्बत की कदर करना जानते हैं
जिस से खेलने वाले तो
बस इसे खेल ही मानते हैं..!!
दर्द बनकर ही रह जाओ,
हम तुम्हें खोना नहीं चाहते।
जब तक सांसें चलती हैं,
तब तक ये गम भी सहेजना चाहते हैं।
जाने क्यों ये दिल अब मोहब्बत करने से डरता है,
दर्द पहले ही बहुत है, और सहने से डरता है।
लफ्जों में बयां हो वह दर्द कैसा
बेलव्स हो वह दर्द गहरा होता है.!
तुम मेरे हो यह पूरा जमाना जानता है
पर क्या तुम सच में मेरे हो
यह सिर्फ तू जानता है..!
किस कदर तड़पाते हैं लोग
अपना बनाकर
दिन ब दिन रुलाते हैं लोग..!!
इंसान सिर्फ वही है जिसने इंसानियत है
वरना सब सिर्फ इंसानरूपी कंकाल है।।
Final words on Dard Bhari Shayari
दोस्तों आशा करती हु आपको ये dard bhari shayari पसंद आयी होंगीं अगर आपको ये अच्छी लगी है। और अन्य बेहतरीन शायरियों के लिए आप हमसे जुड़े रहना चाहते हैं। तो आप रोजाना हामरी साइट पर विजिट कीजिये और हमें Pinterest, Facebook, Instagram इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कीजिए।