997+ Couple DP [HD+ QUALITY] Pics For Status (2025)

Couple DP Images : कपल के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं। कपल दो खूबसूरत दिल वाले शादी के पवित्र बंधन में बंधे लड़का और लड़की होते हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कपल बनने का दौर जरूर आता है। और एक दूसरे को बेइंतिहान प्यार करने वाले कपल एक दूसरे के लिए व्हाट्सप्प dp लगाने के लिए कपल dp की तलाश करते हैं। अगर आप भी इनकी तरह ही कपल इमेजेज ही तलाश में आये तो Hindify आपका स्वागत करता है।

आज की ब्लॉग पोस्ट कपल डीपी में हम आपके साथ साझा करेंगे Cute couple dp, Couple dp instagram, Stylish couple dp ताकि आप इन इमेजेज को व्हाट्सप्प dp पर लगाकर अपने पार्टनर को ढेर सारा प्यार कर सकें।

Couple DP

couple-dp
whatsapp dp couple images
sexy couple dp
romantic couple dp for whatsapp
romantic dp couple
muslim couple dps

Couple dp for whatsapp

punjabi couple pic for dp
images of cute couple for dp
cute love couple whatsapp dp hd
cute couple whatsapp dp
couple cute dps
tru love couple dp
couple dpz for fb

Whatsapp dp couple

couple dpz for insta

रात भर चाँदनी से बातें करता हूँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ।

couple dp with love

फासले तुमसे मुकद्दर में है मेरे
मोहब्बत मेरे नसीब में कहाँ..!!

एक उम्र के बाद नहीं रहता बचपन
बचपन रहता है एक उम्र तक..!!

couple dp new

लोगों पर शिकायत लिए खामोश बैठे हैं
लगता है आज हमारे जनाब
हमसे नाराज हुए बैठे हैं!

मैं एक परिंदा हूं
जिसका आशियाना तुम हो
चाहे डाल डाल घूमता हूं पर
सुकून तुम्हारे पास ही मिलता है!

couple dp dark

मौका मिलन का कहां रोज आवे
इसलिए आओ कुछ पल साथ बिता लेते हैं!

बुरे वक्त में मेहनत को अपना मित्र बनाओ
और अच्छे वक्त में मदद करने का इरादा अपनाओ..!!

love couple dp hd

अकेले कैसे रहा जाता है इसका एहसास
सबसे खास शख्स ही दिलाता है..!!

जो हो जैसे हो वैसे ही अपना लिया है तुम्हें
तुम्हारे बीते कल का जिक्र तक नहीं करूंगी..!!

couple images dp

क्या कहूं तुम्हारे बारे में
लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं
देखूं जब भी तुम्हें
दिल की धड़कन थम और
शब्द रुक जाते हैं!

आंखों में ख्वाब थे लंबे सफर की तैयारी की
फिर एक हादसा हुआ और सब कुछ बदल गया..!!

loving couple dp

couple dp photo

जो हो जैसे हो वैसे ही अपना लिया है तुम्हें
तुम्हारे बीते कल का जिक्र तक नहीं करूंगी..!!

आंखों में ख्वाब थे लंबे सफर की तैयारी की
फिर एक हादसा हुआ और सब कुछ बदल गया..!!

couple dp for whatsapp hd

नहीं चाहिए अब कोई भी आजादी
हमको तो आपके प्यार में
जिंदगी भर के लिए कैद रहना है!

चाय हो या इश्क मुझे
दोनों में मिलावट पसंद नहीं है
और हम दोनों के बीच कोई
और आए यह मुझे पसंद नहीं है!

love couple dp hd

जिंदगी चाहे कितनी भी हो
बस हर पल साथ तेरा हो
ना मैं कभी तूझसे जुदा हूं
ना तू कभी मुझसे जुदा हो! COUPLE

पूरी उम्र लग जाती है एक होने में
और एक लम्हा ही काफी है
किसी को खो देने में!

couple dp

लोग तो बहुत है दुनिया में पर
पता नहीं क्यों पसंद हमें तुम आए!

तुम भी देख लो कभी
मेरी आंखों में प्यार से
हर बार हम ही देखें
यह तो तय नहीं हुआ था!


Final words on Couple DP


मेरे प्रिय दोस्तों हमारी आज की डीपी पोस्ट couple dp आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद।