Comedy Quotes in Hindi | 901+ फनी जोक्स & कोट्स हिंदी (2025)

Comedy quotes in hindi : आज की बेहतरीन पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये हैं। हँसी से जुड़े मजेदार सुविचार जिन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आज की दौड भाग व टेंशन भरी जिंदगी में हर किसी की मुस्कुराहट कहीं खो सी गयी है ऐसे में हँसना बहुत जरूरी हो गया है। कहते हैं ‘‘लाफ्टर इज द बैस्ट मेडिसिन‘‘ यानि हँसी सबसे अच्छी दवा है।

आज आप इस कॉमेडी कोट्स की बेहतरीन पोस्ट में पढ़ेंगे हिंदी जोक्स आप इन जोक्स को पढ़िए और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Comedy quotes in hindi

कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता है
कि उनके फ्रंट कैमरे की जगह
पिस्तौल होनी चाहिए थी !!

किसी के अंदर ज्यादा डूबोगे तो
टूटना पड़ेगा यकीन ना हो
तो बिस्कुट से पूछ लो।

देखों जानू बात किया करो
भेंस की तरह hmm मत किया करो !

comedy quotes in hindi

सिंगल रहने का तो सपना भी नहीं देखा था
लेकिन फिर भी पूरा हो गया..!!

hd dp comedy quotes in hindi

पत्नी- मुझे नई साड़ी चाहिए अम्मा जान
से मंगवा दो…
पति- गंवार औरत वो अम्मा जान नहीं
AMAZON होता है..!!

comedy dp funny jokes

जब तक जिंदा हूं साथ निभाऊंगा
जहां बुलाओगे वहां आऊंगा दोस्त
अगर ना आ पाया तो समझ लेना लुगाई
नहीं आन देरी..!!

comedy quotes hindi24

धोखा मिला जब प्यार में ज़िन्दगी में
उदासी छा गयी
सोचा था छोड़ दें इस राह को कम्बख्त
मोहल्ले में दूसरी आयी ..!!

comedy quotes jockes hindi

न्यूटन का चौथा नियम
पुरुष की अपेक्षा महिला की पोस्ट पर
ज्यादा गुत्वाकर्षण बल होता है..!!

Comedy quotes in hindi with images

comedy quotes in hindi for insta

मुझे लिखने से ज्यादा जुगलबंदी पसंद है
मुझे तुझसे ज्यादा तेरी बंदी पसंद है..!!

comedy quotes in hindi for whatsapp dp

मेरी इस बिखरी-बिखरी
जिंदगी को सवार दो कोई तो
अच्छी सी लड़की मुझे प्रपोज मार दो।

funny quotes in hindi for instagram

ना चाय से ना कॉफी से
तुमको हम पटाएंगे एक टॉफी से..!!

पतली पतली लड़कियों से विनती है
कि, आंधी आयी हुई है, कृप्या घर से
बाहर ना निकले !

funny quotes in hindi for whatsapp dp

मुझे तो आज तक किसी ने
you are my heartbeat नहीं बोला
शायद मैं किसी की heart attack हूं..!!

जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने
जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओं
से भरा रहता है, साला जिस दिन
खुद बैठने जाओ सब
60+वाले ‎खुसड़ भरे मिलते है!

dp about funny quotes in hindi

सुनो लड़कियों तुम सब मर जाओ
मुझ पर..!!

शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब
होता है जब गाय के गुण बताकर
दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !

Comedy quotes in hindi for whatsapp

images for funny quotes in hindi 2022

पता नहीं तुम लोगों का
breakup कैसे हो जाता है
यहां तो setting ही नहीं हो रही..!!

कुछ लड़के तो
ऐसे बाइक चलाते हैं मानो
घर से कह के निकले हो
जा रहा हूं प्रधानमंत्री दुर्घटना
योजना का लाभ लेने!

very funny status in hindi for whatsapp

सोच रहा हूं कोई बड़ा कांड कर दूं
2,4 लड़कियों को I Love You बोलकर
अपनी आईडी बंद कर दूं..!!

बुरा तो किया साथ में ना
मिटने वाला चोट भी कर गई,
जाते जाते वो जनाब
ब्लॉक के साथ-साथ
रिपोर्ट भी कर गई!

comedy quotes in hindi for instagram

परीक्षा हॉल में अगर बेंच के नीचे
answer शीट मिलता है
तो पुष्पाराज नहीं बनने का
answer शीट झुक कर
उठाने का और लिखने का..!!

प्रेम का दूसरा नाम समर्पण है पर
पहला नाम तो अभी भी बाबू ही है!

Best Comedy quotes in hindi

comedy quotes in hindi dp

सोच समझकर उलझना
मुझसे दुनिया वालों
मैं रोज साउथ की एक
मूवी देखती हूं!

ये पाप धोने के लिये कौन-सा
साबुन अच्छा रहेगा !

comedy quotes in hindi image

मैं यहां जिंदगी से परेशान हूं
और लोगों ने contact
सुमन jio से सेव कर रखा है!

खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,
तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी !!

comedy quotes in hindi photo

खुशी का क्या है आती
जाती रहती है कल ही
आई थी मेरे घर छांछ लेने!

जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है !

Funny quotes in hindi

comedy quotes in hindi pic

ये जो लड़किया मुँह पर
हाथ रखकर selfie लेती हैं
ये वही हैं जिनकी
हल्की-हल्की मूँछ होती है।

रास्ते पलट देते हैं हम जब कोई
आकर यह कह दे कि आगे चालान
काट रहे है !

भाई- मम्मा कैसा लग रहा ये टीशर्ट?
बहन- मैं बताऊ क्या?
भाई- ऐ तू चुप, तू चुप रैना रे बाबा।funny

जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते
हुए, स्कूल छोड़ के आती थी वो लड़के
भी आजकल व्हाट्सऐप पर “Status”
डाल रहे है !

इश्क में ऐसा इतिहास बनाऊंगा
मेली बाबू चाहे भूखी रह जाए
मैं तो खाना खाऊंगा।


Final words on Funny quotes in hindi


दोस्तों इस पोस्ट funny quotes in hindi में लिखे गए कोट्स एकदम यूनिक है, जो आपको अन्य किसी भी साइट पर नहीं मिलेंगे। इसलिए मै आशा करती हु इस पोस्ट को पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आप इसी तरह के और भी फनी कोट्स या स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो आप रोजाना हमारी इस साइट पर विजिट कीजिए। पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।