291+ Birthday Wishes in Hindi | TOP बर्थडे मैसेज हिंदी में {2024}

Birthday Wishes in Hindi : दोस्तों जन्मदिन का अवसर हो और आप अपने दोस्त गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या घर वालो को विश न करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पर क्या आपने कभी उन्हें यूनिक तरीके से विश किया है। अगर नहीं तो किस बात की देर आप बिलकुल सही साइट पर जन्मदिन के सन्देश खोजने आये हैं।

तो यहाँ हमने हैप्पी बर्थडे विशेस के खूबसूरत मैसेज आपके लिखे हैं। जिसे अपनों के साथ साझा करते ही उनके चेहरे पर ख़ुशी से प्यारी सी मुस्कान का आना तय है। इसलिए आप इन Happy birthday wishes in hindi, हैप्पी बर्थडे मेसेज को अंत तक जरूर पढ़िए और इन्हे अपने दोस्तों या चाहने वालो के साथ फेसबुक व्हाट्सप्प आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कीजिए। 

Birthday wishes in hindi

birthday wishes in hindi

कामना करता हूं मैं खुदा के दरमियां
दूर हो तेरी सारी परेशानियां
संग हो बस खुशी की निशानियां..!!
हैप्पी बर्थडे

तरक्की के कदम आपके घर आए
आप खुशी उल्लास के मंगल दीप जलाएं
दुख दर्द आपसे आंखें चुराएं
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

birthday wishes hindi24

दूर है तुमसे इसलिए तुम्हे बहुत मिस करते हैं
जन्मदिन पर सबसे पहले हैप्पी बर्थडे विश करते है..!!

birthday wishes hindi23

मेरे दोस्त तू मेरी जान लाखों में एक सितारा है
पूरा बचपन हम दोनों ने एक साथ बिताया है..!!
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई

birthday wishes hindi22

यही दुआ है खुदा से तेरी तरक्की में
कोई कमी ना हो तु हमेशा मुस्कुराते रहे
तेरी आंखों में कभी नमी ना हो..!!

birthday wishes in hindi image whatsapp

भाई का बर्थडे है पार्टी पूरी रात चलेगी
किसी को खाना मिले या ना मिले
दारू भरपूर मिलेगी..!!

bhai ki birthday wishes in hindi

आज के दिन आपको मिले मनपसंद उपहार
और सालो साल चलता रहे अपनों का ये प्यार
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना मेरे यार..!!

birthday wishes dp for gf

अवतरण दिवस के ये पल आपके लिए खास हो
हर परिस्थिति में आपके अपने आपके साथ हो..!!

birthday wishes shayari dp

लड़कियों का कभी शौक ना रखा
हमेशा भाई के दिलों पर किया राज
पार्टी पूरी रात चलेगी भाई का बर्थडे है आज..!!

best friend hd birthday wishes dp

एक मुद्दत बाद याद किया है तुम्हें
दुआओं में सलामती मांगी है
तन्हा से सफर में हूं पर दोस्ती तो निभानी है..!!
हैप्पी बर्थडे दोस्त

Birthday Wishes for Girlfriend

dp for birthday wishes in hindi

जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपनों को गले लगाओ
खुशियों के आशीर्वाद के साथ सबको केक खिलाओ..!!

dp for birthday wishes in hindi

तेरे अरमानों में खुदा का नूर बरसे
ऐसी हो तेरी कामयाबी कि
तुझसे मिलने को खुदा भी तरसे ..!!

happy birthday wishes in hindi

अश्क तकलीफ उलझनों से तु कोसों दूर रहे
जिंदगी में तेरी बस खुशियों की गंगा बहे
अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

happy birthday status hindi

जन्मदिन की बहुत बधाई हो पूजा
तुमसा नहीं है कोई दूजा,
माफ़ी मांगने को है अब सुझा
देई दियो माफ़ी मेरी भुजा..!!

happy birthday wishes in hindi love

आप पर खुदा की रहमतों का नूर इस तरह बरसे
कि आपकी हर अधूरी ख्वाहिश पूरी हो जाए
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां..!!

खुशियों के जहां से तेरे नाम का खत आए
और तेरे चेहरे से उदासी की लकीरें हट जाए..!!
हैप्पी बर्थडे

happy birthday shayari

मेरी बहन फलक का वह चमका सितारा है
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है
हैप्पी बर्थडे सिस्टर..!!

Happy Bithday Wishes in Hindi

happy birthday in hindi

खुदा की बनाई हुई तस्वीर हो तुम
जन्नत से आई कोहिनूर हो तुम
तुम्हें कुछ दूं इतनी औकात नहीं मेरी
कोहिनूर से भी बेशकीमती चीज हो तुम..!!

हर मुश्किल में तू अपनों का साथ पाए
खुशियों से भरा तेरा हर पल हो जाए
और अपनी बुलंदियों को जल्दी से पाए..!!
हैप्पी बर्थडे

birthday wishes in hindi for friend

मेरे प्यारे दोस्त तेरे जीवन में सदा
फूलों की सुगंध महके तेरी आवाज
पंछियों की भांति सबके दिलों में चहके..!!

ले लो हमसे प्यार ढेर सारा
क्योंकि आज बर्थडे है तुम्हारा
विश करना है फर्ज हमारा
बदले में केक खिलाना है फर्ज तुम्हारा..!!

birthday wishes for friend in hindi

आपकी मंजिल पर नाम हो आपका
हर एक बुलंदी पर मुकाम हो आपका
ऐसी बरसे आप पर रब की कृपा
कि पूरा जहान हो आपका..!!

आप हमेशा मुस्कुराते रहो
जितने भी गम को भूलाते रहो
जीवन में हमेशा खुशियां रहे
घर में समृद्धि की नदिया बहे..!!

happy birthday status in hindi

खुशियों से भरा घर आंगन है
उमंगो का भरा सावन है
तेरे आने से आए हैं रंग हजारों
किलकारीयों से गूंजा हर एक दामन है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

खुदा तेरे जहन से कभी दूर ना हो
तेरे चेहरे से नूर कभी दूर ना हो
तेरी आंखों में सदा सबके लिए
प्यार की ज्योति जले
दया धर्म भाव तेरे अंतर में पले..!!
हैप्पी बर्थडे

Best Bithday Wishes in Hindi

birthday wishes in hindi for brother

करो खूब तरक्की चमको बनके सितारा
रब करें पूरा हो हर ख्वाब तुम्हारा
मेरी आंखों का तारा और मेरा दुलारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा..!!

लोग अच्छे होते हैं जो दिल में उतर जाते हैं
कमी बस एक ही है कि वो मर जाते हैं
अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

birthday wishes in hindi for sister

जन्मदिन आए आपका उतनी बार
जितने आसमान में हैं तारे
सारी खुशियां तुम्हारी गुलाम हो और
दुख दर्द सारे हमारे..!!

अवतरण दिवस पर देते हैं तुमको यह दुआएं
बनी रहे हमेशा तुम्हारे साथ तुम्हारी वफाएं..!!
हैप्पी बर्थडे

birthday wishes for brother in hindi

नित्य नया संसार मिले
सपनों को नया आकार मिले
तुम हो हमारी पहली पसंद
तुम्हें अपनों का सदा प्यार मिले..!!

जुड़ा है जो आपसे जो यह
अनमोल नाता खुशनसीबी हम पाए
अवतरण दिवस के शुभ
अवसर पर देते हैं सभी यह दुवाएं..!!

birthday wish in hindi shayari

रंगीन गुब्बारों से घर को सजाना है
खाने में छोला पनीर बनाना है
वाइट कलर का केक मंगाना है
और आप की बर्थडे पार्टी में
हैप्पी बर्थडे टू यू का गीत गाना है..!!

जन्मदिन आपका बनकर
आया है हमारा विशेष दिन
जश्न-ए-धुन से सजी है
पूरी महफिल शामें भी हुई है रंगीन
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई..!!

आपकी मुस्कान बहुत प्यारी नूर बिखेरती है
प्यारी दुलारी बहना आप कोहीनूर सी लगती है..!!
हैप्पी बर्थडे बहना

आपके जन्मदिन की पार्टी देखकर
पेट में चूहे दौड़ रहे हैं पहले उन्हें शांत कराएं
हमारी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

जीवन की बगिया में
खुशियों का गीत गुनगुनाए
चमके सितारे भी आंगन में
हर लम्हा सदा ही मुस्कुराए..!!

अवतरण दिवस के ये पल आपके लिए खास हो
हर परिस्थिति में आपके अपने आपके साथ हो..!!
हैप्पी बर्थडे


Filnal words on Birthday Wishes in Hindi


इस पोस्ट birthday wishes in hindi को पढ़कर आपको कैसा लगा। उम्मीद करती हु यह विशेष पोस्ट आपको जरुर पसंद आयी होगी। पोस्ट से सम्बंधित अपने कीमती विचार आप कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। धन्यवाद।