231+ Bharosa Quotes | TOP भरोसा कोट्स हिंदी में {2025)

Bharosa quotes in hindi : भरोसा रिश्तों को हमेशा जोड़े रखता है। जिस रिश्ते में भरोसा नहीं होता वो ज्यादा लम्बा नहीं टिक सकता। रिश्तों के बीच भरोसे की डोर हमेशा होनी चाहिए। भरोसा इंसान को आत्मशक्ति देता है जिसके दम पर एक खूबसूरत जिन्दगी का निर्माण होता है भरोसा सबसे मूल्यवान चीज हैं। जो हम समय के अलावा किसी व्यक्ति को दे सकते हैं वह है हमारा भरोसा।

आज इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Trust quotes in hindi, विश्वास टूटने पर शायरी, Quotes on trust in hindi, Vishwas quotes hindi, विश्वास पर अनमोल विचार जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Bharosa quotes

bharosa quotes in hindi

हम खुद से दोस्ती करने में भरोसा करते हैं
लोगों का क्या पता कब साथ छोड़ जाए..!!

couple love bharosa quotes dp

फिक्र मत कर बंदे भरोसा तुम पर अपार है
लिखने वाले ने लिख दिया तकदीर तेरे साथ है..!!

sad bharosa quotes in hindi dp

मोहब्बत हमारी भी पूरी होती
अगर तुमने भरोसा ना तोड़ा होता..!!

trust bharosa quotes in hindi dp

गिरा है आज कोई मेरी नजरों से इस तरह
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह..!!

bharosa vishwas quotes in hindi image

लिखती हूं शौक से वो इश्कबाज
वफा के काबिल नहीं
कि कर लूं भरोसा यहां किसी पर
ऐसा जमाना नहीं..!!

relationship bharosa quotes in hindi dp

दिल इतना जख्मी हो गया है की
किसी पर भरोसा करना तो दूर
भरोसे के नाम से भी डर लगता है..!!

Bharosa quotes in hindi

bharosa tutna quotes in hindi dp

जो वक्त के साथ बदल जाते हैं
उन पर भरोसा करना
खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है..!!

शादी की सालगिरह मुबारक मैसेज
लाइफ कोट्स
सैड कोट्स
विवेकानंद के प्रमुख सिद्धांत

bharosa quotes in hindi

हर बार समझदारी की उम्मीद
मुझसे ही क्यों अब तुमको भी मेरे
भरोसे पर खरा उतरना होगा !

bharosa quotes in hindi with images

जैसे भी जी रहे हैं अपने हाल पर
भरोसा रखें सिर्फ महाकाल पर !

bharosa todna quotes in hindi

पता नहीं क्यों डरते हैं लोग दूसरों से
जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते हैं !

bharosa love quotes in hindi

माफ बार बार करना
लेकिन
भरोसा एक ही बार करना !

Bharosa quotes hindi mein

bharosa tutna quotes in hindi

मेरे पिता ने मुझको सबसे महान तोहफा
दिया जो कोई किसी को नहीं दे सकता है
उन्होंने मुझ पर भरोसा किया !

bharosa vishwas quotes in hindi

उम्मीद और भरोसा कभी गलत नहीं होते
बस यह हम पर निर्भर करता है कि
हमने किस पर उम्मीद की किस पर भरोसा !

tuta bharosa quotes in hindi

टूटी चीजें हमेशा परेशान करती है
जैसे दिल, नींद, भरोसा और
सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद !

trust bharosa quotes in hindi

भरोसा कर लिया है उन
अधूरे ख्वाब पर
जो तेरे साथ देखे थे !

माँ के लिए सुन्दर वाक्य
प्रेरणादायक सुविचार
अब्दुल कलाम कोट्स

bharosa quotes in hindi copy

दुख इस बात का नहीं कि
तुम्हारा साथ छूट गया
अफसोस इस बात का है कि
हमारा विश्वास टुब गया !

Bharosa quotes in hindi with images

bharosa good morning quotes in hindi

पाबंदियां वहां होती हैं जहां
भरोसा नहीं होता और सच्चे
इश्क़ में कोई पाबंदी नहीं होती !

trust shayari in hindi

बहुत से धोखे खाने के बाद विश्वास करना
काफी मुश्किल हो जाता है !

bharosa shayri in hindi

सभी से प्रेम करो कुछ पर भरोसा करो
किसी के साथ गलत मत करो।

pyar mein vishwas shayari

किसी को भी उस औरत पर कभी
भी भरोसा नहीं करना चाहिए
जो अपनी सही उम्र बता दे जो
औरत ये बता सकती है
वह कुछ भी बता सकती है !

Bharosa quotes in hindi fb

trust dp

ईश्वर पर प्रश्न उठाना छोड़ो
और उस पर भरोसा करना शुरू करो !

believe quotes in hindi

मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने
मुझसे झूठ कहा बल्कि मैं इसलिए परेशान हूँ
कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा !!

believe shayari

तुम पर भरोसा करना मेरा फैसला है
इसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा !!

kisi ka vishwas mat todna

मैं किसी पर भरोसा नहीं करता खुद पर भी नहीं।

relationship trust quotes in hindi

विश्वास अर्जित करना होता है
और ये केवल समय बीतने के साथ आना चाहिए !!

Bharosa sad quotes in hindi

shayri on trust

क्या आपमें इतना साहस है
कि प्यार पर एक बार और भरोसा करें
और हमेशा एक और बार भरोसा करें !!

bharosa todne wali shayari

सौभाग्य और भाग्य दोनों आपके
कर्म और विश्वास पर निर्भर करते है !!

vishwas shayari in hindi

विश्वास किया जाना प्रेम किये
जाने से बेहतर प्रशंशा है।

bharosa quotes in english

भरोसा करना सीखना जीवन के
सबसे कठिन कार्यों में से एक है !!

bharosha status

हममें से कोई नहीं जानता कि अगले पल क्या होगा
फिर भी हम आगे बढ़ते हैं क्योंकि हम भरोसा करते हैं !!

bharosa image

खुद पर भरोसा करो तब तुम
जान पाओगे कि कैसे जिया जाए !!

(Source : Status Zaade)

Final words on Bharosha quotes


हमारी पोस्ट bharosa quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और पोस्ट पसंद आए तो सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

अच्छे विचार स्टेटस
मृत्यु के बाद शोक संदेश
गौतम बुद्ध कोट्स