Khatarnak Killer Attitude Quotes in Hindi : हमारे सभी पाठकों को प्यार भरा नमस्कार दोस्तों ऐटिटूड एक ऐसा साधन है जिसकी मदद से हम खुद से जलने वाले और मतलबी लोगो को उनकी असली औकात दिखा सकते हैं। ऐटिटूड का होना स्वाभाविक होता है। ऐटिटूड अगर पॉजिटिव हो तो खुद के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
इसलिए अपने दुश्मनो को जलाने के लिए आज हम हाजीर है ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी की इस बेहतरीन पोस्ट के साथ जिसमे आप पड़ेंगे bad attitude quotes in hindi, alone attitude quotes in hindi, attitude status in hindi, attitude status shayari in hindi, friendship attitude quotes in hindi, attitude quotes wallpapers hindi तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़िए और जमकर सोशल मीडिया पर धमाल करिए।
Page Contents
Attitude quotes in hindi

कोई उंगली मांगेगा मैं हाथ दूंगा
मदद मांगेगा मैं साथ दूंगा
और जनाब अगर किसी ने मेरे
कैरेक्टर पर उंगली उठाई ना तो सीधा
जमीन में गाड़ दूंगा..!!
हम सुनामी की तरह है
कुछ भी हो जाए रुकते नहीं
और किसी के सामने झुकते नहीं..!!

कुछ लोग कहते हैं कि हम वफादार नहीं
अब इन लोगों को कौन समझाए की
वफादारी कुत्तों को जचती है शेरों को नहीं..!!
किसी को नीचा दिखाना
हमारी फितरत में नहीं
और जो हमको एटीट्यूड दिखाएं
उसकी हमको रत्ती भर फिक्र नहीं..!!

शांत हूं इसका मतलब यह नहीं
कि बोल नहीं सकती हूं
अपने पर आ गई तो मुंह तोड़ भी सकती हूं..!!
यह वक्त मुनासिब नहीं है
इसीलिए मौन हूं मैं
जल्द ही बताऊंगा तुझे तेरी औकात
की क्या हूं और कौन हूं मैं..!!
Best attitude quotes in hindi

बेटा हमारा फंडा ही अलग है
हम उनको कुछ नहीं समझते
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं..!!
गुलाम तो हम किसी के ना थे ना बनेंगे
अगर कोई ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाएं
तो उसे बीच बाजार में जाकर पेलेंगे..!!
▪ सफलता के लिए प्रेरणादायक सुविचार
▪ लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजेज
▪ दिल को छूने वाले Sad कोट्स
▪ गुलजार की शायरी

लोगों की बात पर ध्यान मत दे
बाप को मत सिखा तू ज्ञान मत दे..!!
एटीट्यूड की बात मत कर पगली
जितने तेरे बाल हैं उतने तो
मेरे आगे पीछे चमचे घूमते हैं..!!

हमारी तरक्कीया और बदलाव देखकर
कुछ लोगों को हंसी बहुत आती है
अरे साफ-साफ बोलो ना
इन सब को देखकर तुम्हारी जल जाती है..!!
चलो अब कुछ इरादे बदलते हैं
जिन्हें हम पसंद नहीं
उन्हें जिंदगी से दफा करते हैं..!!
Killer attitude quotes in hindi

मामूली समझ मत छेड़ मुझे
मैं तो एक आग का दरिया हूं
जितना आबाद करती हूं उससे कहीं ज्यादा
बर्बाद करने की ताकत रखती हूं..!!
खाक कर दूंगा सारा गुरुर
जितना ताश के पत्तों में इक्के की चलती है
उतनी ही इस शहर में मेरी चलती है..!!

मैं गाने भी High Volume पर नहीं सुनता
ऊंची आवाज तो बहुत दूर की बात है..!!
मेरे आसमान से भी ऊंचे ख्वाब है
क्योंकि हम अपनी जिंदगी से मस्त हैं
और इस जिंदगी के नवाब है..!!

बिना वजह करते किसी से बवाल नहीं
और जो हमसे बवाल करें
उसे छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं..!!
लोग समझते हैं उन्होंने खूब समझा मुझे
लेकिन उन्हें इतनी समझ
कहां जो मुझे समझ सके..!!
Attitude quotes for girls in hindi

हम शरीफ कब तक हैं जब तक कि आप
वरना हमारी शराफत से तो दुनिया वाकिफ है..!!
वक्त आ गया है जाने का
जिंदगी की मरम्मत जो बाकी है
समझना मत कि डर गए हम
यह बस तूफान के पहले की शांति है..!!

जो पीठ पीछे बुराई करें उससे कुछ नहीं जाता
हिम्मत है तो सामने आकर बोलो
मुझे ठोकने के सिवा कुछ नहीं आता..!!
वैसे तो सीधा साधा और
दिल का बहुत साफ हूं मैं
लेकिन अगर कोई अकड़ दिखाएं
तो अकड़ में उसका बाप हूं मैं..!!

आंधी तूफान सब एक साथ लाएंगे
यह जो घमंड की बातें करते हो ना
इसका मतलब अब हम तुम्हें समझाएंगे..!!
मुझे जो चाहिए वह मैं खुद हासिल करूंगी
मेरी मां ने मुझे किसी से झुकना
और छीनना नहीं सिखाया.!!
Positive attitude quotes in hindi

मेरा एटीट्यूड तो खानदानी है
तू बता बेटा तू कौन से घाट का पानी है..!!
घमंडी नहीं है रे छोटे थोड़ा जिद्दी हूं
जो चाहता हूं वह करके छोड़ता हूं..!!

जितना तुम सोचते हो उतना शरीफ नहीं हूं मैं
जितना तुम सोच नहीं सकते उतना बदतमीज हूं मैं..!!
यह रहीसी तो मेरे DNA खानदानी में है जनाब
तभी तो सब कहते हैं मुझे बिगड़ा हुआ नवाब..!!
तुम्हें भारी पड़ेगा हमसे दिल लगाना जनाब
क्योंकि हम दिल लगाते नहीं दिल जलाते हैं..!!
Girl attitude quotes in hindi

हमारे नखरो का Level इतना High है
की गर्मी भी उसके आगे कुछ नहीं है..!!
अगर कोई हमें पसंद नहीं करता
तो क्या हुआ
हम कोई सबका इंटरटेनमेंट
करने के लिए थोड़ी ना पैदा हुए हैं..!!
शेर सोया है तो उसे सोया ही रहने दो
जाग गया तो कयामत आ जाएगी..!!
▪ UPSC मोटिवेशनल कोट्स (2022)
▪ हैप्पीनेस कोट्स हिंदी में (2022)
▪ रॉयल एटीट्यूड DP
▪ Love DP

तुम्हारी चाबी से चलूं वो बंदर नहीं हूं मैं
देखने से ही लोग रास्ता बदल दे
ऐसा तेज खंजर हूं मैं..!!
मिलता नहीं हूं किसी से थोड़ा खराब सा हू
मुझसे जरा दूर ही रहना मैं बद-मिजाज सा हू..!!
लोग हमें जलाने निकले थे
हमें जलाने के चक्कर में
खुद धुआं हो गए..!!
Attitude status in hindi

जिंदगी में जितनी अकड़ आपने
आज तक इकट्ठा की है
इतनी अकड़ हम रोज गुस्से में थूक देते हैं..!!
इतनी मोहब्बत किसी से नहीं करते
कि उसकी कमी हमें बेताब कर दे
इतना किसी को सर पर नहीं चढ़ाते
कि वह हमें बर्बाद कर दे..!!
जाओ लड़ो मुकाबला
किसी और से कहीं
मेरा मुकाबला करोगे
इतनी तुम्हारी औकात नहीं..!!

अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो
घमंडी इंसान यहां से दफा हो..!!
जो लोग अपनी जिंदगी से
कोई मतलब नहीं रखते
उन्हें कह दो मेरी जिंदगी
में भी दखल ना दें..!!
जितनी तेरी उम्र नहीं
उससे ज्यादा किए हमने पाप है
जरा तमीज से पेश आया कर हमसे
हर चीज में हम तुम्हारे बाप है..!!
Attitude quotes in hindi for boy

ब्रेकअप शायरी तो हम शौक के लिए डालते हैं
वरना किसी की मजाल कि हम उसे प्रपोज करें
और वह हमारा दिल तोड़ दे..!!
दावा है जिंदगी से जब तक जिएंगे
एटीट्यूड और शान से जियेंगे..!!
तेरी प्यारी सूरत पे दिल हारू
तेरी हर जरूरत पर जान वारू
जब भी सोचु तेरी करतूत के बारे में
दिल करे तेरे कान के नीचे दे मारू..!!

जरा हमसे तमीज से पेश आया करिए जनाब
हमारे यहां शराफत खैरात में नहीं मिलती..!!
किसी को याद दिलाने के लिए
पहचान मत बनाओ
बल्कि उन्हें तुम्हारी खुद याद आए
ऐसी अपनी औकात बनाओ..!!
ना अर्ज करेंगे और ना ही फर्ज करेंगे
हम अपनी कहानियां इतिहास में दर्ज करेंगे..!!
Life attitude quotes in hindi

क्या कहती है कुत्ता पालने का शौक है
तो तू कुत्ता ही पाल
शेर पालने की तेरी औकात नहीं..!!
ना इस दुनिया की खुशी
ना किसी बेवफा का गम
जब तक है बाजुओं में दम
अपने स्टाइल से जिएंगे हम..!!
टुकड़ों पर पलने वाले नहीं
पूरा शिखर कदमों में लाएंगे
तू देखती जा जानेमन
एक दिन तुझे औकात जरूर दिखाएंगे..!!

मीठा जहर हूं मैं मुंह से ना लगाओ मुझे
कमबख्त इस इश्क के चक्कर में
जान गवा बैठोगे..!!
मुझे किसी के आने
और जाने का गम नहीं
क्योंकि मैं खुद किसी से कम नहीं..!!
इज्जत करने पर आऊं तो
मुझसा बाअदब कोई नहीं
किसी बात पर डट जाऊं तो
मुझसे बड़ा बदतमीज कोई नहीं..!!
Royal attitude status in hindi

हमें मामूली समझना
तुम्हारी सबसे बड़ी गलती है
बेटा जहां लोग खौफ खाते हैं वहां
हमारी ही चलती है..!!
है इश्क अगर नाजायज तो
यह गुनाह बार-बार करूंगा
जब भी मिलेगी नजरें तुझसे
और भी ज्यादा प्यार करूंगा..!!
जानू बाबू वाला नाटक हमें नहीं आता
हमें तो बस नहले पर दहला देना आता है..!!

हमसे दोस्ती रखोगे तो मर के भी साथ निभाएंगे
अगर हम से दुश्मनी रखोगे
तो जनाब ढोल की तरह बजाएंगे..!!
जो लोग हमें कहते हैं
कि महंगी पड़ेगी दुश्मनी
उन्हें क्या पता कि हम
जूते भी सस्ते नहीं पहनते..!!
जहां पर हमारी गिनती शुरू होती है
वहां तुम्हारी होती है end
वक्त का पहिया बदल जाएगा
जब हम फैला देंगे trend..!!

अगर थामा जो तूने हाथ मेरा प्यार से
तो नशा बन उतरूंगी तुझमें
वरना दुनिया जानती है तेजाब हूं मैं..!!
तेरी औकात तुझे दिखाएंगे
इतना पैसा कमाएंगे
कि लोग हमें 2 नंबरी बुलाएंगे..!!
आग लगाएंगे एक दिन
हर उस चीज को हासिल करके
जिसका वह सपना या ख्वाब देखा करती थी..!!
Final words on attitude quotes in hindi
दोस्तों इस पोस्ट attitude quotes in hindi में लिखे गए स्टेटस और कोट्स एकदम यूनिक है, जो आपको अन्य किसी भी साइट पर नहीं मिलेंगे। इसलिए मै आशा करती हु इस दमदार पोस्ट को पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आप इसी तरह के और भी कोट्स या स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो आप रोजाना हमारी इस साइट पर विजिट कीजिए। यहाँ मै रोज नए-नए ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट लिखती हु।
और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई विचार है तो उसे मुझे कमेंट करके जरूर बताए। पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
▪ विवेकानंद के प्रमुख सिद्धांत
▪ ट्रस्ट कोट्स & स्टेटस हिंदी
▪ जिंदगी की सच्चाई पर कोट्स
▪ लव कोट्स
Nice 👍🙂
tqq