Alone Quotes in Hindi | अकेले तन्हा लोगों के लिए [2025]

Alone quotes in hindi : दोस्तों जिसे आप अपना सब कुछ मानते है अगर अचानक वो आपको इग्नोर करने लगे तो दिल टूट सा जाता है। बहुत रोने का मन होता है अपनी जिंदगी बोझ सी लगती है। ऐसे में अकेलेपन के अलावा कोई साथी नहीं होता है। मानो जैसे जिंदगी अब खत्म हो गयी है। यही वो दौर होता है जब हमें सबसे ज्यादा मजबूती दिखानी होती है। और परिस्थितियों से जितना होता है।

इसलिए अकेलेपन के ऐसे समय में आप हमारी इस पोस्ट अलोन कोट्स में लिखे quotes को पढ़िए। ये कोट्स आपके दिल के अकेलेपन में आपके साथी बनेंगे। तो दोस्तों इसे अंत तक जरूर पढ़े।

Alone quotes in hindi

तन्हाईयों की महफिल, दिल की बेताबी,
खोए हुए लम्हों में, बचा हूँ सिर्फ मैं..!!

अलग हूँ सदा कुछ नहीं बदला
खोया हुआ हूँ खुदा से मिला।

राहों में हूँ खोया मन की बातें बयां
अलग हूँ सदा मेरा है यह आलम।

alone-quotes in hindi

अकेलापन की रातों में तारे ही मेरे साथ हैं
मैं हूँ अकेला मगर ख्वाबों में तुम्हारा हाथ है..!!

alone quotes21

दिल के कोने में बसी ये तन्हाई
सोचता हूँ तुम्हारी मुस्कान बना लूं इसे..!!

alone quotes20

रातें लम्बी होती हैं अकेलापन में चैन नहीं
मेरी रूह रो रही है तुम्हारी तलाश में बस वही..!!

alone quotes19

सिर्फ दीवारों के सिवा कुछ नहीं सुना
मेरी रातें बीतती हैं अलगपन की कहानी सुना।

alone quotes18

अपने होने पर गर्व है अलोन रहने में भी
खुदा से मिली एक राह अलग सा सफर है।

alone quotes17

एकाधिकार में ही सत्य है मेरा
अपनी राहों में मैंने पाया सुख यही।

Alone sad quotes in hindi

alone quotes16

रात की चाँदनी में भी अपनी कहानी है
अलोन रहना सीखा खुद की मुस्कानी है।

alone quotes15

अवभृतमस्तकं अकेला सफर
रात की गहराईयों में एक अजनबी राह।

alone quotes14

चाँदनी की किरणों से, सजीव हो रात,
ख्वाबों का सागर, हर एक हिरे की बात।

alone quotes13

खुद से मिलना, अपने आत्मा से,
एक में खो जाना, यही है सच्ची बात।

alone quotes12

जीवन का सफर, अलग होता है यार,
मिल जाए खुद से, तो है सब कुछ प्यार।

Lonely quotes in Hindi

alone quotes11

अकेलापन में भी, है एक अलग मिठास
खुदा से मिला है, यह अनमोल तोहफा।

alone quotes10

अलोन नहीं, महसूस करो खुद को
तुम्हारे साथ है, हर एक तारा रात को।

alone quotes9

दिल टूटा है, रातें बिताता हूँ,
तारों से मेरी बातें करता हूँ।

alone quotes14

सिर्फ राहों में छाया है अलोनपन
धुंधला सा है ये तेरा इन्तजार।

रात की चांदनी में, अलोनपन छुपा है,
तुझसे मिलने की आस में, दिल है बेहला है।

ख़ामोशी से सुनो, मेरी कहानी है अलोन
दर्दों की गहराईयों में छुपी है तन्हाई।

अकेलापन भी एक कला है,
जिसे सीखना पड़ता है,
जब दुनिया तुम्हें समझने
से इंकार कर देती है।

हर सुबह नई खुशियाँ लाए, चेहरा आपका हमेशा
मुस्कुराए, कभी ना हो दुखों से सामना,
यही दुआ हमारी दिल से आए।

जाने किस मोड़ पर कब जिंदगी खत्म हो जाए
इसलिए जब तक है सबसे अच्छी बना ली जाए..!!


Final words on Alone quotes in hindi


आज की हमारी इस बेहतरीन पोस्ट alone quotes in hindi को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद दोस्तों। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको वाकई पोस्ट पसंद आई है तो से सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना।